भरनो. स्वतंत्रता दिवस पर प्लस टू उवि भरनो के खेल मैदान में मंगलवार को सरना फुटबॉल क्लब भरनो के तत्वावधान में आयोजित पांच दिनी कैशमनी प्राइज सह जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख पारसनाथ उरांव, पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार केसरी, पंसस बिरसा उरांव, जहांगीर आलम, जेएसएलपीएस बीपीएम नीलकंठ कच्छप समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल किक कर किया. उद्घाटन मैच राइजिंग क्लब भरनो बनाम बिरसा बचपन स्कूल तेतरटोली बेड़ो टीम के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूट में बिरसा बचपन स्कूल तेतरटोली बेड़ो की टीम दो गोल जीत दर्ज की. सरना क्लब भरनो के अध्यक्ष मुकेश उरांव ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसका फाइनल मैच 16 अगस्त को होगा. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार रुपये नगद, एक खस्सी व शील्ड दिया जायेगा, जबकि उपविजेता टीम को 10 हजार रुपये नगद, एक खस्सी व शील्ड दिया जाेयगा. साथ ही तीसरे व चौथे स्थान लाने वाली टीम को भी पांच-पांच हजार रुपये नगद राशि पुरस्कार में दिया जायेगा. प्रमुख पारसनाथ उरांव ने कहा कि भरनो में इस तरह का फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर इस क्षेत्र के युवाओं के अंदर छिपी खेल प्रतिभा को निखारने का जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है. मौके पर शिव कुमार केशरी, जहांगीर आलम, बीपीएम नीलकंठ कच्छप, ग्राम प्रधान तेतरा पहान, पंसस बिरसा उरांव, वार्ड सदस्य शिवचरण बारला, सुरेश उरांव, पीके सिंह, गंदूर लोहरा, पिंटू बड़ाइक, संजय लोहरा, तेजुवा उरांव, कुर्बान कोटवार, राजू लोहरा, मनसा उरांव, झूलन बड़ाइक, जुडू उरांव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

