बसिया. प्रखंड के केमताटोली स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता छोटानागपुरिया तेली उत्थान समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सात जिलों में ओबीसी का आरक्षण को शून्य कर दिया गया है. साथ ही झारखंड में 27 प्रतिशत आरक्षण को कई जिलों में घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. यहां तक कि पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को दरकिनार कर दिया गया है, जो राज्य के बड़े तबके के साथ अन्यायपूर्ण है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी नौकरी, शिक्षण संस्थानों व पंचायत चुनाव में ओबीसी को संवैधानिक अधिकार के अनुरूप 27 प्रतिशत आरक्षण लागू नहीं किया जाता है. तब तक ओबीसी को संघर्ष करना पड़ेगा. इसके लिए गांव-गांव में छोटी-छोटी बैठक कर समाज के लोगों को एकजुट किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया कि अगर सरकार ओबीसी की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा. मौके पर जगदीश साहू, चूड़ामणि यादव, संजय नाग, ओमप्रकाश साहू, भागीरथी साहू, देवेंद्र महतो, कंदरू महतो, भूखन साहू, शिवनारायण गंझू, चिंतामणि साहू, प्रह्लाद नाग, कैलाश साहू, धीरेंद्र प्रसाद, भोला साहू, भुनेश्वर साहू, मोहन ओहदार, अनिल साहू, सलिक साहू, अरविंद ओहदार, गौरी देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, अंजू कुमारी, दिलीप साहू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

