पालकोट. पालकोट के सभागार में अंचल दिवस का आयोजन किया गया. अतिथि एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने कहा कि अंचल दिवस में ग्रामीणों क्षेत्रों के जमीन विवादों को हल करना है. इसके अलावा पंजी-वन व पंजी-टू में गड़बडी को सुधार करना है. एसी ने ग्रामीणों से कहा कि आपलोग किसी प्रकार के बिचौलिये के चक्कर में नहीं पड़े. अंचल दिवस के माध्यम से प्रखंड के किसानों के 72 मामला सामने आये, जिसमें 54 का फैसला अंचल दिवस में निष्पादन किया गया. इसके अलावा 13 मामलों को अंचल अधिकारी व अंचल विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निदान करने का निर्देश एसी ने दिया. मौके पर बारडीह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद के लिए रश्मि कुल्लू को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा लगाये स्टॉल में बसिया अनुमंडल के डीसीएलआर शेखर कुमार, बीडीओ विजय उरांव, थानेदार तरुण कुमार द्वारा दो धात्री माताओं का गोद भराई की गयी. दो नवजात शिशुओं को अन्नप्रासन भी अधिकारियों द्वारा कराया गया. इसके बाद अधिकारियों द्वारा झारखंड राज्य आजीविका मिशन द्वारा संचालित महिला मंडल के दीदियों का पुराना ब्लॉक कार्यालय में कैंटीन का उद्घाटन डीसीएलआर, बीडीओ व थानेदार ने किया. मौके पर प्रमुख सोनी लकड़ा, पंसस शांति देवी, बीपीआरओ राम लखन सिंह यादव, विकास कुमार कच्छप, सोनू लोहरा, सुरेंद्र असुर, खोरेन लकड़ा, सुषमा देवी, चंद्र किशोर मुंडा, संदीप उरांव, अर्जुन राम, माधुरी देवी, आफताब आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

