गुमला. शहर के खड़ियापाड़ा निवासी नगर परिषद के सफाई कर्मी अनिल केरकेट्टा का शव पालकोट पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मरदा नदी पुल से बरामद किया. एएसआइ प्रमोद कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में अनिल केरकेट्टा के परिजन सागर टोप्पो ने बताया कि वह रविवार की शाम चार बजे अंबेराडीह बाजार जाने की बात कह कर निकला था. इसके बाद नहीं लौटा. परिजनों से सोचा कि वह शराब का सेवन करता है, तो वह अगल-बगल किसी परिजनों के घर में होगा. इसलिए उसकी खोजबीन नहीं की गयी. दूसरे दिन भी वापस नहीं लौटने पर गुमला थाना में लिखित सूचना देने के बाद परिजन उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार की शाम उसकी खोजबीन करने के क्रम में मछली मारने वाले ने मरदा पुल के नीचे शव होने की सूचना दी. परिजनों ने शव की पहचान करने के बाद पालकोट पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पालकोट पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मृतक के सिर, कंधे व पैर में चोट के निशान हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर शव को मरदा नदी पुल के नीचे फेंक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

