19 गुम 4 में शिक्षक व बच्चे गुमला. दीपावली पर रविवार को जूनियर देलही स्कूल के तत्वावधान में रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता हुआ. कार्यक्रम में 11 बच्चों और 4 अभिभावकों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया. बच्चों की श्रेणी में प्रथम स्थान अभिनिवेश आनंद, द्वितीय अभि सिंह व तृतीय ऋषिका कुमारी ने प्राप्त किया. वहीं अभिभावक वर्ग में प्रथम स्थान श्रीवास्तव, द्वितीय मुस्कान कुमारी व तृतीय स्थान प्रियंका जायसवाल को मिला. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं. बल्कि अभिभावकों में भी रचनात्मकता व संस्कृति के प्रति जुड़ाव को बढ़ाते हैं. दीपावली केवल दीपों का त्योहार नहीं बल्कि एकता, सद्भाव व ज्ञान के प्रकाश का पर्व है. उन्होंने सभी से अपील किया की स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ इस पर्व को मनाएं. आयोजन समिति की अध्यक्ष सह एनएसयूआइ की जिलाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजन लगातार किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि कला व शिक्षा का समन्वय ही भविष्य की सही दिशा तय करता है. कार्यक्रम में लक्ष्मी, विद्या, मालती, रजनीश, सुमित, विवेक व रोहित सहित अनेक छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

