20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1600 मीटर दौड़ में रामविलास पासवान बने विजेता

अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवकों के लिए 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

गुमला. गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज मैदान चंदा बगीचा में अग्निवीर पुलिस सेना की तैयारी कर रहे नवयुवकों के लिए 1600 मीटर दौड़ का आयोजन राम उरांव और उनके युवा साथियों की अगुवाई में हुआ. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर सह थानेदार महेंद्र करमाली, विशिष्ट अतिथि आर्मी के ऑफिसर से रिटायर रामप्रसाद उरांव, पत्रकार सह प्रेस क्लब गुमला के महासचिव दुर्जय पासवान, व्यवसायी मनीष कुमार, शिक्षक शिवनंदन उरांव, संजीत एक्का व रामावतार भगत थे. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि अगर लक्ष्य प्राप्त करना है, तो आपको अपने जीवन में अनुशासन पर फोकस करना होगा. किसी लक्ष्य को प्राप्त करने व जीत हासिल करने के लिए आपमे भूख होनी चाहिए. ईमानदारी व अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ायेंस, तभी सफलता मिलेगी. दुर्जय पासवान ने कहा कि अगर आप में लगन है, कुछ करने का जज्बा है, जीवन में अनुशासित हैं, तो आप किसी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. मनीष कुमार ने कहा कि हर किसी के लिए नौकरी मिलना संभव नहीं है. इसके साथ-साथ युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी आवश्यक प्रयास करना चाहिए. रिटायर्ड सैनिक रामप्रसाद उरांव ने कहा कि गुमला की मिट्टी में बहुत ऊर्जा है. बस लगातार मेहनत से युवा अपनी कामयाबी हासिल कर सकते हैं. सेना या आम जिंदगी में जो व्यक्ति सो गया, तो समझो वह हमेशा सो जाता है. इसलिए ड्यूटी के समय काम के समय और गाड़ी चलाते समय ध्यान भटकना नहीं चाहिए. संचालन युवा नेता देवेंद्र लाल उरांव ने किया. मौके पर सूरज उरांव, शेखर लकड़ा, रामू उरांव, आनंद उरांव, रोहित उरांव, सीमित उरांव, सुखनाथ उरांव, अजय उरांव, अमोद प्रमोद उरांव, आकाश उरांव आदि उपस्थित थे. विजेता खिलाड़ियों के नाम: दौड़ में पहला स्थान रामविलास पासवान ने हासिल किया, जिन्हें मेडल और 25 सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. वहीं दूसरे स्थान पर संदीप उरांव को 2000 और मेडल, तीसरा स्थान पर रहे रवि उरांव को 1500 रुपये व मेडल प्रदान गया गया. चौथा स्थान पर शशि उरांव, पांचवें स्थान अनूप उरांव, छठवां स्थान सत्येंद्र उरांव, सातवां स्थान सुखराम, आठवां स्थान करमचंद महतो और आशिक उरांव ने प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel