13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता की शिकायतों का हो रहा त्वरित निष्पादन : पुलिस महानिरीक्षक

नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

गुमला. नगर भवन गुमला में बुधवार को नागरिकों की शिकायतों का त्वरित व प्रभावकारी ढंग से निराकरण के लिए जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) पटेल मयूर कन्हैया लाल, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसपी शंभू कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के दौरान 48 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें सभी का पंजीकरण करते हुए प्राप्ति रसीद दिया गया तथा त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित थाना प्रभारी व वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया. इससे पहले 10 सितंबर 2024 को गुमला जिला अंतर्गत कुल 223 शिकायत प्राप्त हुए. इसमें त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित थाना प्रभारी व वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था. इसमें से 203 शिकायत पत्रों का निष्पादन हो चुका है. 18 दिसंबर 2024 को गुमला जिला अंतर्गत 87 शिकायत प्राप्त हुए थे, जिसमें 70 शिकायत पत्रों का निष्पादन हो चुका है. 22 जनवरी 2025 को 104 शिकायत प्राप्त हुए थे, जिसमें से 43 शिकायत पत्रों का निष्पादन हो चुका है. इधर बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत पद्मश्री छुटनी देवी व समाजसेवी चिंतामणि उरांव द्वारा आम जनों को समाज में व्याप्त कुरीतियों जैये डायन प्रथा, नशापान, नशीले पदार्थ का सेवन, बिक्री के संबंध में बताया गया. कार्यक्रम में गुमशुदा बच्चों व महिला सुरक्षा संबंधी कानून, पीड़ितों को मुआवजा, ऑनलाइन एफआइआर प्रणाली, डायल-112 तथा 1930 (साइबर फ्रॉड), एससी, एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, संपत्ति मूलक अपराध, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के तरीके तथा अवैध रूप से नागरिकों से डिपॉजिट प्राप्त करने वाली संस्था चिटफंड, मानव तस्करी की रोकथाम आदि के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा घाघरा, बसिया, रायडीह व चैनपुर थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम किया गया. पटेल मयूर कन्हैया लाल ने कहा है कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन हो रहा है. मौके पर एसडीओ राजीव नीरज, डालसा सचिव रामलाल गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो, एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव, एसडीपीओ चैनपुर ललित मीणा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel