29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीघ्र किया जायेगा समस्याओं का निष्पादन: डीसी

गम्हारपाठ गांव का दौरा कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को बिशुनपुर प्रखंड की नरमा पंचायत स्थित गम्हारपाठ गांव का दौरा किया. गम्हारपाठ में लगभग 35 परिवार निवास करते हैं. इस सुदूरवर्ती गांव तक पहुंचने के लिए उपायुक्त ने करीब 1.5 किमी की दूरी पैदल तय की. गांव पहुंचने के बाद उपायुक्त ने ग्रामीणों के साथ जनसभा कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पेयजल, विद्यालय की जर्जर स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत, सिंचाई की सुविधा, तालाब निर्माण, सोलर जलमीनार समेत नहर निर्माण की मांग की. उपायुक्त ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने आरइओ विभाग को गांव तक सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया व मनरेगा के माध्यम से टीसीबी, मेढ़बंदी आदि कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे मनरेगा, मातृ वंदना योजना, मंईयां सम्मान योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि के प्रति जागरूक किया. उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों से जुड़ीं महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने, प्रशिक्षण प्राप्त करने और नये कार्यों में भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया. गांव में उपस्थित पांच बृजिया परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए विशेष चर्चा की. इसके अलावा ग्रामीणों ने चबूतरा निर्माण, वन पट्टा, राशन कार्ड में नाम जोड़ने व संशोधन, आधार कार्ड अद्यतन आदि से जुड़ी समस्याएं भी रखीं, जिनके शीघ्र निवारण का आश्वासन उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने गांव के विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर उनकी जर्जर स्थिति को देखते हुए त्वरित मरम्मत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने व मातृ वंदना योजना से लाभान्वित होने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel