घाघरा. थाना क्षेत्र के गोरियाडीह गांव में प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने पहुंचे दो व्यक्तियों को घाघरा पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया है. दोनों अपनी बाइक पर प्रतिबंधित मांस लेकर बिक्री करने के लिए गोरियाडीह गांव पहुंचे थे. सबसे पहले ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा. इसके बाद घाघरा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते थाना प्रभारी पुनीत मिंज दल-बल के साथ गोरियाडीह गांव पहुंचे. थाना प्रभारी ने दोनों को हिरासत में ले लिया. उक्त दोनों की बाइक व प्रतिबंधित मांस को जब्त किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह पैशन प्रो बाइक से दो व्यक्ति झोला में मांस लेकर बिक्री करने के नियत से पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों से पूछताछ की, तोपता चला कि वह प्रतिबंधित मांस है, जिसे बिक्री करने आये हैं. थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने बताया कि सूचना मिलने पर दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया है. पूछताक्ष में एक व्यक्ति ने अपना नाम टोटो निवासी सोनू कुरैशी व एक ने सीसी कतरी ग्राम निवासी एनुअल खान बताया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सड़क हादसे में हुआ घायल, रिम्स रेफर
भरनो. थाना क्षेत्र के डांडकेशा गांव के समीप बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे सड़क हादसे में सूपा गांव निवासी राजेंद्र उरांव (45) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी भरनो में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार राजेंद्र उरांव बाइक से घर लौटने के क्रम में सामने से आ रही एक पिकअप वैन से उसकी टक्कर हो गयी, जिससे वह घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

