रायडीह. रायडरी प्रखंड में वैशाख पूर्णिमा पर सोमवार को पुरानी रायडीह स्थित दुग्धेश्वर महादेव शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम व 12 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए मिलमिली नदी पहुंची. पंडित जन्मेजय दास गोस्वामी की अगुवाई में रीति-रिवाज के साथ पूजा करते हुए जल का उठाव किया गया. इसके बाद मुख्य मार्ग होते कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची. अखंड हरिकीर्तन में मुख्य रूप से रायडीह, अम्बाडांड़, अरंडा, छतरपुर, मांझाटोली, शंख मोड़ के कीर्तन मंडलियां शामिल हुईं. मौके पर मोहन दास, नीतू देवी, पारस दास, सत्यभामा दास, ज्ञान प्रसाद, सुनीता देवी, सोनी देवी, शोभा कुमारी मौजूद थे.
जेएनडी की बैठक 25 मई को
गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल की जिला स्तरीय बैठक 25 मई को जिला मुख्यालय गुमला में 11 बजे से होगी. बैठक में वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर नौ जून को रांची में आयोजित मोरहाबादी से राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर बुलायी गयी है. बैठक में जिले के सभी प्रखंड की हर पंचायत से प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है. वीर बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर होने वाली राजभवन मार्च की तैयारी को अंतिम रूप बैठक में दी जायेगी. नौ जून को राजभवन मार्च में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के महासचिव दिनकर कपूर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. पांच सूत्री मांगों को लेकर होने वाले राजभवन मार्च में जेएनडी के कई बड़े नेता राजभवन मार्च में पूरे दल-बल के साथ शिरकत करेंगे. यह जानकारी जिला प्रभारी शंकर उरांव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है