भरनो. भरनो प्रखंड के एनएच- 23 कुसुमबाहा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह आठ बजे पिकअप का टायर फट गया, जिससे पिकअप एक बाइक पर पलट गयी. इसमें बाइक पर सवार बच्चे की दब कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार डुंबो भगतटोली निवासी विनोद लोहरा अपने बेटे विवेक लोहरा (14) को स्कूल पहुंचाने भरनो आ रहे थे, तभी रांची से जा रही पिकअप का टायर फट गया और पिकअप अनियंत्रित होकर एक बाइक पर पलट गयी. घटना में बाइक पर सवार बच्चा दब गया और पिता दूर जा गिरे. ग्रामीणों ने पिकअप को हटा घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दुर्घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पिकअप को जब्त कर लिया. घटना के विरोध में घटनास्थल पर शव को अस्पताल से वापस लाकर सड़क जाम किया गया. मुखिया जयराम उरांव व कांग्रेस अध्यक्ष आशीषनाथ शाहदेव की अगुवाई में लगभग आधे घंटे एनएच जाम रहा. सूचना पर थानेदार कंचन प्रजापति व अंचल से कर्मचारी बलराम भगत घटनास्थल पहुंचे. कर्मचारी ने सीओ की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को 10 हजार रुपये दिये. मौके पर ग्रामीणों ने मांग पत्र सौंपा. इसके बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी व अबुआ आवास देने की मांग रखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है