20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

35 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं गुमला के पंकज मिश्रा

35 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं गुमला के पंकज मिश्रा

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर के दुंदुरिया बैंक कॉलोनी निवासी पंकज मिश्रा फिल्मी दुनिया में ऊंची उड़ान भर रहे हैं. अबतक वे 35 फिल्मों में काम कर चुके हैं. पंकज मिश्रा फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. कई फिल्मों में वे साइड हीरो के रोल में भी हैं. डॉक्टर बनने का ख्वाब देख रहे पंकज मिश्रा अचानक फिल्मी दुनिया में कदम रखे. इसके बाद वे फिर पीछे लौटकर नहीं देखें और अभी व मुम्बई में कई फिल्मों में एसोसिएट डायरेक्टर व सेकेंड यूनिट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं. झारखंड से जुड़े होने के कारण पंकज मिश्रा ने झारखंड में भी कई फिल्मों की शूटिंग किये हैं. पंकज मिश्रा झारखंड में सहिया, एक हकीकत व एक गुलेलबाज जैसे फिल्मों में काम किया है. वहीं जागृति फिल्म में हीरो रजनीश दुंगल के दोस्त के रूप में फिल्म में नजर आ रहे हैं. पंकज मिश्रा ने बताया कि वह अभी आने वाली कई फिल्मों में काम करते नजर आयेंगे. शत्रुध्न, अजय देवगन, शक्ति कपूर जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया पंकज मिश्रा ने बताया कि हिंदी फिल्मों के कई बड़े अभिनेताओं के साथ मैंने काम किया है. शत्रुध्न सिन्हा, अजय देवगन, स्व असरानी, रंजीत कुमार, प्रेम चोपड़ा, रंजीत वेदी, कुलभूषण, रजनीश दुंगल, शक्ति कपूर, राजीव खंडेलवाल, संजय मिश्रा, ब्रजेश, वीरेंद्र सक्सेना, अंजनी पाटिल, पंकज त्रिपाठी, विजय सिंह, झारखंड के नंदलाल नायक सहित कई लोगों से मैंने काम किया है. इसके अलावा महत्वपूर्ण फिल्मों में गोलमाल, जागृति, गुलेलबाज, एक हकीकत, मंगल हो, गढ़वाली सहित थ्रीलर फिल्म में भी काम किया है. पिता शिक्षक थे, सपना था बेटा डॉक्टर बने पंकज मिश्रा के पिता स्व स्व रामविनय मिश्रा संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के जाने-माने शिक्षक थे. खुद पंकज मिश्रा संत इग्नासियुस हाई स्कूल के छात्र रह चुके हैं. पंकज ने इग्नासियुस स्कूल से 2000 में मैट्रिक पास की. इसके बाद 2002 में केओ कॉलेज गुमला से इंटर साइंस किया. इसके बाद वे रांची चले गये. संत जेवियर कॉलेज रांची से 2003-2006 में मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया. पंकज मिश्रा ने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनू. मैंने डॉक्टरी की पढ़ाई भी की. नीट भी निकाला. लेकिन मेरे पिता ने मुझसे पूछा कि तुम क्या करना चाहते हो. जब मैंने कहा कि फिल्मी दुनिया में जाना चाहता हूं. मेरे पिता तैयार हो गये. इसके बाद 2006 से ही मैं फिल्मी लाइन से जुड़ा और 2008 में मुंबई आ गया. अब मेरी जिंदगी फिल्मी दुनिया है. में जरूर मुम्बई में रहकर फिल्मों में काम कर रहा हूं. लेकिन हर एक-दो महीने में एक बार जरूर मैं गुमला आता हूं. मेरा पूरा परिवार अभी भी गुमला में हैं. गुमला मेरा जन्मस्थली है, जो नहीं छूटेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel