पालकोट. पालकोट प्रखंड के डहुडांड़ गांव के खेल मैदान में चल रहा बालचंद साहू स्मृति चार दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को संपन्न हुआ. फाइनल मैच में हमार गांव पहाड़ तरे जिलिंगा बनाम टाइटेनिक फुटबॉल क्लब गुमला के बीच खेला गया, जिसमें हमार गांव पहाड़ तरे जिलिंगा की टीम ने टाइटेनिक एफसी गुमला को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इसके अलावा तीसरे स्थान पर बंगरू व चौथे स्थान पर कोलेंग की टीम रही. मुख्य अतिथि पालकोट थानेदार तरुण कुमार द्वारा विजेता टीम को खस्सी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर थानेदार ने कहा कि खेल एक-दूसरे से पहचान बनाता है. आपलोग खेल में भी अपना कैरियर बना सकते हैं. मौके पर खेल कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र साहू, उपाध्यक्ष रामधारी सिंह, सचिव प्रदीप उरांव, कोषाध्यक्ष सुमित राज सिंह, दिलीप साहू, महीपाल सिंह, साकेत कुमार साहू, संजन साहू, आशुतोष साहू, अमित साहू, अजीत गुप्ता, अमित गुप्ता, सुजीत गुप्ता, हेमंत साहू, गौतम साहू, अनिल केवट, महादेव नायक, अमित सिंह आदि खेलप्रेमी मौजूद थे.
आदिवासी समाज की बैठक आज
गुमला. पेसा अधिनियम लागू नहीं होने से नाराज आदिवासी 13 सितंबर को खूंटी में बैठक करने वाले हैं. इसमें खड़िया महाडोकरो मांझी परगना मानकी मुंडा पड़हा सभी आदिवासी उरांव, मुंडा, खड़िया, हो, संथाल सभी व्यवस्था के लोग बैठक में भाग लेंगे. हाई कोर्ट के बार-बार आदेश के बाद भी सीएम हेमंत सरकार नहीं सुन रही है. सरकार पर दबाव बनाने के लिए तैयारी चल रही है. विशाल रैली कर झारखंड बंद कर सरकार को दबिश किया जायेगा. पेसा अधिनियम केंद्र सरकार 1996 में पारित किया है. परंतु हेमंत सरकार किसी के दबाव में लागू करने में आंखें बंद कर ली है. यह जानकारी कहतो मूली पड़हा गुमला के महेंद्र उरांव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

