गुमला. महिला मंडल सहयोग संचालन समिति घाघरा प्रखंड इकाई के तत्वावधान में महिलाओं की बैठक घाघरा ब्लॉक के समीप प्रखंड प्रभारी बिलो भगत की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय सदस्य सह महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की जिला प्रभारी पुष्पा उरांव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं की शोषण व रोजगार देने के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं है. यही कारण है कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर देश में अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद महिलाओं का शोषण, पलायन व मानव तस्करी में कोई कमी नहीं आ रही है. नारी शक्ति जागरूक व संगठित होंगी, तभी महिला व समाज का भला होगा. बैठक में पूजा देवी, फुलसिता उरांव, पुनि देवी, लक्ष्मी देवी, जीरो देवी, सालमुनि देवी, अनिता देवी, अग्नी देवी, शांति उरांव, सुनीता देवी, फुल कुमारी, ममता देवी आदि उपस्थित थीं.
पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
गुमला. पर्व में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार गुमला पुलिस द्वारा सभी तैयारियों के साथ पुलिस केंद्र चंदाली में मॉक ड्रिल किया गया, ताकि गुमला जिले में आपसी प्रेम, सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त वातावरण में दुर्गा पूजा मनायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

