गुमला. सदर थाना के लांजी के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे बैल को टक्कर मार दिया. घटना में खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित देवरी गांव निवासी जोगिया लकड़ा (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका साथी अंशु कुमार (19) घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक अंशु रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में विगत एक माह से बाइक सीख रहा है. दुर्गा पूजा की छुट्टी होने पर वह बुधवार की अपराह्न तीन बजे अपने गांव जाने के लिए ललित पड़ाव बस स्टैंड गुमला जा रहा था. तभी पटेल चौक के पास उसे जोगिया मिला. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. जोगिया के कहने पर अंशु उसके बाइक पर बैठ गया और दोनों गांव जाने लगे. तभी लांजी के समीप सड़क पार कर रहे बैल को टक्कर मार दिया. घटना की सूचना पर गुमला पुलिस मौके पर पहुंची. और दोनों को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर असीम मिंज ने जांच के उपरांत जोगिया लकड़ा को मृत घोषित कर दिया. जबकि अंशु का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, गुमला थाना के एसआइ विनय महतो सदर अस्पताल पहुंच शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

