गुमला. भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नयी दिल्ली द्वारा आयोजित होनेवाले इंस्पायर अवार्ड के तहत शुक्रवार को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेने कोे लिए गुमला जिले से छह बच्चों के प्रदर्शन चयनित किया गया था. रांची के हुए प्रदर्शनी में राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु 15 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जिसमें गुमला जिले से बरवे उवि चैनपुर से निशा रानी एक्का का चयन किया गया है. निशा रानी एक्का झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में भाग लेंगी. निशा ने नवाचारी सोच के साथ नारियल या सुपारी के पेड़ पर चढ़ने के लिए सुरक्षित उपकरण का निर्माण किया गया है, जो उपयोग में सरल व सुरक्षित है. इसके उपयोग से ऊंचाई से गिरने की संभावना कम हो जाती है.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी चयनित
गुमला. झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गुमला में जिला स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन एडीपीओ ज्योति खलखो ने किया. प्रतियोगिता में अंडर-17 व अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के बीच सिंगल व युगल प्रतियोगिता हुई, जिसमें अंडर-17 (एकल) बालक वर्ग में अभिजीत राय, बालिका वर्ग में सरस्वती कुमारी, अंडर-17 (युगल) बालक वर्ग में जॉन निराला खलखो व बजरंग किसान, बालिका वर्ग में राखी मिंज व तनु कुमारी, अंडर-19 (एकल) बालक वर्ग में दीपक कुमार बेदिया, बालिका वर्ग में सुशीता कुमारी, अंडर-19 (युगल) बालक वर्ग में दीपक कुमार बेदिया व रामचंद्र उरांव, बालिका वर्ग में सलोनी प्रिया कुमारी व सनियारो कुमारी विजेता रही. विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. एडीपीओ ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागी 17 मई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुमला जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है