प्रतिनिधि, भरनो भरनो प्रखंड के डुड़िया पंचायत के सभागार भवन में रविवार को बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला अंतर्गत 10वीं और 12वीं पास 60 प्रतिशत से ऊपर के छात्र-छात्राओं को करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम तथा एकेडमी अवॉर्ड के तहत सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया. साथ ही स्व बाबा बंदी उरांव पुस्तकालय सह अध्यन केंद्र खोला गया. इस कार्यक्रम में कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला के जन्मदाता पूर्व आइपीएस डॉक्टर अरुण उरांव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा सबसे जरूरी है. क्योंकि जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे. तब तक उनका विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा गांव गांव में रात्रि पाठशाला खोलकर गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस कार्य में उसी गांव के पढ़े लिखे युवक युवती गांव के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. वहीं हाईकोर्ट के वकील चंदन कुमार और शशांक कुमार ने भी कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला के बारे में बोलते हुए कहा कि गांव गांव में शिक्षा का अलख जगाने के लिए ये बहुत बड़ा कदम है. जिसमें गांव के गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ने लिखने का मौका मिल रहा है. वे भी आधुनिक तरीके से यह बहुत बड़ा काम है. मौके मांडर उचरी से अनिल उरांव, नेहा कुमारी, शिवन उरांव, डुड़िया पंचायत के मुखिया रश्मि लकड़ा, पूर्व मुखिया बसंत उरांव, मंगरू भगत, रविंद्र नाथ कर, रमेश मुंडा, जितेंद्र सिंह, बिपिन सिंह, पुष्पा कुमारी, कर्मी कुमारी सहित पंचायत के अलग-अलग गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

