10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यीशु के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत : एसडीपीओ

यीशु के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत : एसडीपीओ

गुमला. शास्त्री नगर गुमला स्थित सांता पब्लिक स्कूल में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग की गयी. मुख्य अतिथि एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि यीशु मानव जाति के उद्धार के लिए इस जगत में आये थे. हमें आपस में प्रेम व भाईचारे बना कर रखना है. यीशु के जीवन को आत्मसात करने की जरूरत है. उन्होंने किस प्रकार कष्ट सहा, फिर भी सत्य व अहिंसा में बने रहे. स्कूल के डायरेक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि क्रिसमस हमें भाईचारा का संदेश देता है, आज हम सब धर्म के नाम पर बंटते हुए दिखायी देते हैं. यीशु ने संपूर्ण मानव जाति से प्रेम करना सिखाया कि हम सभी लोग एक हैं. नशापान छोड़ने व अपने अंदर की बुराइयों को मार डालने की जरूरत है. यीशु मसीह प्रत्येक लोगों से प्रेम करते हैं. जयमंती एक्का ने कहा कि नशापान छोड़ें व शिक्षा को अपने जीवन में लेकर आयें. शिक्षा के बिना व्यक्ति पशु समान होता है. मौके पर नोर्बेर्ट बेक, अंकिता कुमारी, वीणा देवी, सुनीता एक्का, रजनी सिन्हा, सीमा, अंजनी, मुस्कान कुमारी, जसिंता बेक आदि मौजूद थे.

चंचल सिग्नस स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग

गुमला. चंचल सिग्नस इंग्लिश मीडियम स्कूल अरमई गुमला में हर्षोल्लास से क्रिसमस गैदरिंग मनायी गयी. फादर मनीष आइंद ने चरनी की पूजा की. प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन और उनके धरती पर मानव कल्याण के लिए संदेश दिया. स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिका व आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी का मन मोह लिया. मुख्य अतिथि फादर रेवंड मनीष आइंद, संत जोसेफ उर्मी की धर्मबहनें, स्कूल के संरक्षक अशोक कुमार जायसवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर सुबोध कुमार लाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र, सेक्रेटरी कुणाल किसलय, सह सेक्रेटरी विशाल कुमार बिट्टू, ट्रेजरर प्रिया किसलय, समिति सदस्य मंसूर बक्स, सुनीता किंडो, असिस्टेंट प्रिंसिपल मनीषा मिंज, टीचर्स हिना सिंह, संजना मिश्रा, मंजु लकड़ा, इलियास तिर्की, फूलमनी कुमारी, संदीप लकड़ा, कुशल कुजूर, संगीता मिंज, रवानी कुमारी, शिशिर मिंज, इंदू कुमारी, रविशंकर टोप्पो, अंजना बाड़ा, मोनिका सोरेंग, सीमा रानी तिर्की, रेशमा प्रतिमा लकड़ा, मलिता कंडूलना, हेमंती पन्ना, निशि प्रिया डुंगडुंग, संगीता तिर्की, निशांत मुंडा, रीना कुमारी सिंह समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

जतरा हम झारखंडियों की पहचान: विधायक

पालकोट. प्रखंड की बंगरू पंचायत में देव चट्टान पूजा, जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन विधायक भूषण बड़ा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि जतरा हम झारखंडियों की पहचान है. मौके पर मनीष हिंदुस्तान, विजय ठाकुर, भुनेश्वर राम, अशोक सिंह, सुशील लकड़ा, पुरुषोत्तम कुजूर, प्रदीप बड़ाइक, निमरोद एक्का, मट्ठा खड़िया, रोहित एक्का, सोनी लकड़ा, सुसेना लकड़ा, पूनम एक्का, कांति केरकेट्टा, ज्योति लकड़ा, रूनम केरकेट्टा, जेल्स लकड़ा, मनोज बड़ाइक, कृष्णा महली,आनंद बड़ा, जॉर्ज बारला, दशई खाड़िया, संजय तिर्की, उज्ज्वल प्रसाद, राम देव महली, कृष्णा तुरी, राहुल बड़ाइक, काशी नाथ महली, बसंत महली, लोगोय सोरेंग मौजूद थे.

स्टार डीपीएस स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग

गुमला. शहर के गोकुल नगर स्थित स्टार डीपीएस स्कूल में सोमवार को क्रिसमस गैदरिंग मनायी गयी. मुख्य अतिथि संत पात्रिक चर्च गुमला के फादर मिलियानुस सारस ने प्रभु यीशु मसीह के चरनी को आशीष प्रदान किया और केक काट कर उत्सव की शुरुआत की. फादर मिलियानुस सारस ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने विश्व में प्रेम शांति, सदभाव, एकता व भाईचारा का संदेश दिया. उनके संदेश को अपनाने से पूरे विश्व में प्रेम व शांति का प्रसार हो सकता है. स्कूल की डायरेक्टर अनु कुमारी ने कहा कि विद्यालय सर्वधर्म सद्भाव की भावना को प्रसारित करने के लिए प्रतिवर्ष क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम का आयोजन करता है. सचिव सैय्यदा खातून ने कहा क्रिसमस लोगों में सद्भावना को विकास करता है. मैंनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि ईसा मसीह व भगवान कृष्ण के जीवन में बहुत सी सामानताएं हैं. दोनों का जन्म विपरीत परिस्थितियों में हुआ. ईसा मसीह का जन्म गोशाला में जबकि भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ. मंच संचालन शिक्षिका साइमा खुशी व शिक्षक तमजीद मियां ने किया. मौके पर रेशमा मुक्ति लकड़ा, बद्री गुलशन, श्रीकृष्ण नारसरिया, प्राचार्या साजिया खातून, विनय सतपती, पूनम गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel