भरनो. भरनो थाना अंतर्गत महुगांव टंगराटोली गांव में मंगलवार की रात को घर की दीवार गिरने से उसमें दब कर लीचा उरांव (45 वर्ष) की मौत हो गयी. वह रात को घर में बैठ कर खाना खा रहा था. इस दौरान कच्ची मिट्टी के घर की दीवार उस पर गिर गयी. जब तक उसे निकाला जाता, उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम को भरनो से करमा पर्व पूर्व संध्या कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौटा था और रात के लगभग 10 बजे घर के अंदर बैठ कर खाना खा रहा था. इस दौरान किचन के पास बनी मिट्टी की दीवार उस पर गिर गयी. इधर, बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर भरनो पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पंचायत के मुखिया सुकेश उरांव घटनास्थल पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी हासिल की.
पूर्व शिक्षक मांगा उरांव का निधन, शोक
बिशुनपुर. प्रखंड के बाहर सेरका गांव निवासी प्रभु उरांव के पिता व क्षेत्र के सम्मानित पूर्व शिक्षक मांगा उरांव का गुमला में इलाज के दौरान निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर फैलते गांव व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मांगा उरांव को एक आदर्श शिक्षक व समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे. सेवाकाल में उन्होंने सैकड़ों छात्रों को शिक्षा का मार्ग दिखाया. उनके निधन पर जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व सहकर्मी शिक्षकों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

