24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदर्स डे इंसान के लिए एक विशेष दिन : अध्यक्ष

लायंस क्लब गुमला ने मनाया मातृ दिवस

गुमला. लायंस क्लब गुमला ने रविवार को लायंस क्लब हॉल में मातृ दिवस हर्षोल्लास से मनाया. अध्यक्षता अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने की. श्री अग्रवाल ने अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद दिया, जिसने बहुमूल्य समय निकाल कर पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाया. कहा कि मदर्स डे हर इंसान के लिए एक विशेष दिन है और इस दिन हर इंसान अपनी माता को अवश्य याद करता है. हम भी अपने माता का स्मरण कर भावविभोर हो रहे हैं. लायंस क्लब में उपस्थित सभी माता को मन से प्रणाम करते हैं. सचिव अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि मां जीवन देती है व लालन पालन कर समाज में जीना सिखाती है. मातृ दिवस एक विशेष दिन है, जो माता के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रकट करने के लिए मनाया जाता है. यह दिन माताओं के त्याग, समर्पण व प्रेम को पहचानने व उनकी सराहना करने का अवसर प्रदान करता है. मातृ दिवस मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. महेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हर दिन मां के प्यार व देखभाल के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए. लेकिन मदर्स डे 11 मई में यह खास मौका है. जब हम खुल कर उन्हें थैंक यू कह सकते हैं. 11 मई को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाता है. प्रथम उपाध्यक्ष मुरली मनोहर ने हर माता के विषय में भूरी-भूरी प्रशंसा की. आज का दिन मां के नाम समर्पित है. इस दिन को हर इंसान अपने मन को अवश्य याद करता है. लायंस क्लब के डॉ शंकर लाल जाजोदिया ने कहा कि उपस्थित सभी माता के प्रति लायंस क्लब आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया. अंत में 16 माताओं को जो विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित हुई थी. उन्हें लायंस क्लब द्वारा यादगार के लिए उन्हें फ्रेस टॉवल, पैड, पेन, नाश्ता का पैकेट देकर सम्मान किया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ शंकर लाल जाजोदिया, मनमोहन केसरी, विशाल कुमार बिट्टू, शिवकुमार लाल, संजय अग्रवाल, गुलाबचंद प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद साहू, शशि किरण जायसवाल, रीता लाल, अनुराधा प्रसाद, रीता कुमारी गुप्ता, सरोज कुजूर, मोनिका टोप्पो, पुनीत एक्का, उपासना टोप्पो, शांति मिंज, उमंती लकड़ा, एलिस कुल्लू, दुलारी टोप्पो, नीली ग्रेस टोप्पो, सैंडी गेरेल कुजूर, सरोज तिर्की, दीपाली देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel