34.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शादी समारोह से अगवा कर नाबालिग से गैंगरेप

पीड़िता की मां ने गुमला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. गुमला में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर अज्ञात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. नाबालिग शादी समारोह में भाग लेने गयी थी. इस संबंध में पीड़िता की मां ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषी युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है. दर्ज प्राथमिकी में मां ने कहा है कि मेरी नाबालिग बेटी 10 अप्रैल को मकुंदा से कुम्हरिया हडुआटोली शादी समारोह में गयी थी. रात साढ़े आठ बजे अज्ञात युवकों ने अंधेरे का लाभ उठा उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग ने डर से चार दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया और पांचवें दिन 14 अप्रैल को दर्द होने पर मां को सारी घटना की जानकारी दी. इसके बाद हमलोग थाना आकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. नाबालिग ने कहा कि दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को देखने पर वह पहचान सकती है. थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

दो पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों को काटा, दहशत

कामडारा. प्रखंड के ब्लॉक चौक के लोग पागल कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. जानकारी के अनुसार तीन दिन से क्षेत्र में दो पागल कुत्ते आतंक मचा रखे हैं. करीब 20 लोगों को पागल कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है, जिसमें कामडारा गांव निवासी रोशन साहू, गांव ठोड़ंगाटोली निवासी महावीर प्रधान, कुली निवासी भीमसेंट आइंद, कामडारा निवासी कन्या देवी, लतरा निवासी रवि सिंह, तुरबुल निवासी राजू कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं. इससे लोगों में भय का माहौल है. ब्लॉक चौक में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से रोजाना सैकड़ों ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है. चौक में पागल कुत्ते का आतंक है. इधर कुत्ते द्वारा काटे गये लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel