पालकोट. हाल के दिनों में बाहर प्रदेशों में काम के दौरान पालकोट थाना के दो मजदूरों की मौत के बाद अब एक प्रवासी मजदूर की मजदूरी नहीं मिलने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में प्रवासी मजदूर पालकोट प्रखंड स्थित काली मंदिर टोला निवासी नवीन उरांव ने पालकोट थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. नवीन ने बताया कि पालकोट की कोलेंग पंचायत अंतर्गत नवाडीह गांव निवासी कमल साहू उसे एक साल पहले मजदूरी कराने के लिए आंध्रप्रदेश ले गया था. वहां उसे 12 हजार रुपये महीना मजदूरी में बिल्डिंग बनाने के काम में लगाया गया. नवीन ने बताया कि वह लगभग एक साल तक मजदूरी की. इस दौरान कमल साहू द्वारा उसे दो बार पांच-पांच हजार रुपये व 14 हजार रुपये का एक मोबाइल दिया गया है. नवीन ने बताया कि बाकी का मजदूरी का पैसा नवीन साहू से मांगने पर उसके द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है. जब भी पैसा मांगते हैं, तो उसके द्वारा टाल-मटोल किया जाता है. मजदूर की शिकायत पर थाना प्रभारी रामचंद्र यादव ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के मजदूर नवीन उरांव व काम पर ले जाने वाले कमल साहू को थाना बुलाया, जहां थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों से बात करते हुए सुलह कराया. कमल साहू को मजदूर नवीन उरांव को मजदूरी का पैसा देने के लिए दो दिन की मोहलत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

