रायडीह. थाना क्षेत्र के खुरसुता गांव निवासी सुशा मुंडा (45) ने अपने घर पर ही गुरुवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुशा मुंडा कुछ दिनों से काफी तनाव में था, पर वह तनाव का कारण किसी को नहीं साझा किया था. गुरुवार की रात को खाना खाकर घर के सभी लोग सो गये. सुशा मुंडा भी खाना खाकर सो गया. सुबह परिजन उठे, तो देखा कि सुशा मुंडा घर की छत की कांड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका था.
किरतो तालाब से अज्ञात नर कंकाल बरामद
चैनपुर. थाना क्षेत्र के बेंदोरा हरिजन कॉलोनी स्थित किरतो तालाब से पुलिस ने एक अज्ञात नर कंकाल बरामद की है. शव होने की सूचना पर थानेदार कुंदन चौधरी, एसआइ दिनेश कुमार व एएसआइ निर्मल राय ने ग्रामीणों की मदद से नर कंकाल को तालाब से निकाला. थानेदार कुंदन चौधरी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि किरतो तालाब में एक शव है. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शव को बाहर निकालने का कार्य किया. शव को निकालने के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है. जहां उसकी पहचान व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी. थानेदार ने बताया कि शव की पहचान के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे. इस मामले की गहराई से जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है