गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति गुमला की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में जिला प्रशासन अंतर्गत विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी. विभागीय पदाधिकारियों ने योजनाओं की प्रगति व चुनौतियों से अवगत कराया गया. आपदा प्रबंधन की समीक्षा में उपायुक्त ने बारिश से घर क्षतिग्रस्त होने या घर में पानी भर जाने की स्थिति में लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर आश्रय देने की बात कही. कहा कि फील्ड वर्कर्स आमजनों की मदद के लिए सक्रिय रूप से काम करें. उपायुक्त ने आपदा से बचाव के लिए प्रचार-प्रसार कराने तथा आमजनों को जागरूक और सुरक्षित रखने की बात कही. मनरेगा योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. योजनाओं की स्थिति, जॉब कार्ड, मानव दिवस कार्यों में महिला भागीदारी समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सभी प्रखंडों के बीडीओ को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नियमित निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन जगहों पर बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, वहां यथाशीघ्र बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निर्माण कार्य व अन्य कार्यों को 15वें वित्त की राशि से पूरा किया जाये. उपायुक्त ने आयुष्मान कार्ड की चर्चा करते हुए आयुष्मान कार्ड हेतु कैंप लगा कर कार्ड बनाने व आमजनों को इसके बारे में जागरूक करने की बात कही. उपायुक्त ने सभी बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को एएनएम, आशा दीदी व सहियाओं के साथ नियमित बैठक करने का निर्देश दिया. साथ ही सिकल सेल की भी जांच करने व 31 अगस्त तक टीबी मुक्त भारत के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की बात कही. समाज कल्याण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने जिला अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये. उपायुक्त ने सैम बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हेतु आगामी तीन महीने तक विशेष अभियान चलाने की बात कही. कल्याण विभाग की समीक्षा में सरना घेराबंदी, साइकिल वितरण योजना व मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना पर चर्चा के बीच में उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा उपायुक्त ने जल जीवन मिशन, शिक्षा विभाग, प्रखंड स्तरीय जन शिकायत निवारण दिवस, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना की भी समीक्षा की आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम समेत विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ तथा संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

