प्रतिनिधि, गुमला गुमला जिला महली जनजाति विकास मंच के तहत प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल महली की अध्यक्षता में ग्राम हड़ुवाटोली के आम बगीचा स्थल पर बैठक हुई. बैठक में विभिन्न गांव से सैकड़ों महली समाज के लोग उपस्थित हुए. बैठक में समाज के संगठन को मजबूत कैसे किया जाये. इसपर चर्चा की गयी. शिक्षा की कमी को दूर कैसे किया जाये. इसपर जोर दिया गया. बेरोजगारी व गरीबी को दूर करने के लिए सभी से मिलकर काम करने की अपील की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग पलायन कर रहे हैं. वे पलायन न करे. अपने क्षेत्र में रोजगार करें. साथ ही बैठक मे 31 अक्तूबर 2025 को गुमला में कुर्मियों द्वारा सरकार से आदिवासी की मांग पर विरोध हुंकार महारैली मे शामिल होने का समर्थन किया गया. पूरे गुमला जिला के महली समाज हुंकार महारैली में भाग लेगा. मौके पर गुमला जिला सचिव धनेश्वर महली, मीडिया प्रभारी मंकर महली, प्रखंड अध्यक्ष प्यारेलाल महली, प्रखंड सचिव साधु महली, प्रखंड कोषाध्यक्ष रामवृक्ष महली, पश्चिमी चटाई अध्यक्ष कार्तिक महली, तेज मोहन महली, चैतु महली, जीतराम महली, पंडित महली, नारायण महली, कंठू महली, हीरु महली, इतवारी महलीन, मंगरी महलीन, तेजवा महली, कमल महली वपूरे महली समाज के लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

