12 गुम 19 में दीप जलाते अतिथि गुमला. भारतीय जीवन बीमा निगम गुमला शाखा द्वारा बुधवार को नगर भवन गुमला में अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जमशेदपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अनंत भूषण रथ, गुमला शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक त्रिलोकी चंद्र गोयल, जमशेदपुर के मैनेजर सीएलआइ पवन बंगरा, गुमला शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक अश्विनी कुमार व पिंटू कुमार ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. अभिकर्ता सम्मान समारोह में लगभग 200 से ज्यादा अभिकर्ता मौजूद थे. वर्ष 2024-25 में 100 बीमा से अधिक बीमा करने वाले एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि मार्च के महीने में बीमा धारक का पूर्ण अवधि, मृत्यु दावा भुगतान आदि अनेक भुगतानों को नेफ्ट के द्वारा भुगतान किया जाये. इस बात की जानकारी अभिकर्ताओं को दी गयी एवं अभिकर्ताओं द्वारा नेफ्ट ज्यादा से ज्यादा करने की सलाह दी गयी, ताकि बीमा धारकों को आसानी से भुगतान किया जा सके. साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत की. जिससे कि भारत की महिला अभिकर्ता के रूप में अपने आप को सशक्त बना सके. इस योजना में प्रत्येक महिलाओं को सात हजार प्रत्येक महीने पारितोषिक के रूप में भुगतान किया जायेगा. गुमला शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक त्रिलोकी चंद गोयल ने कहा कि अभी इस महीने मार्च महीना कंपटीशन अभिकर्ताओं के लिए लाया गया है. जिसमें क्वालीफाई होने वाले सभी अभिकर्ताओं को तीन बीमा करने पर उपहार स्वरूप 2700 रुपये का बैग दिया जायेगा. मौके पर जगदीश जायसवाल, सरस्वती देवी, विनोद साहू, अजय साहू. मोहम्मद जहीरूद्दीन, उमेश चौधरी, राजीव कुमार, रितेश प्रसाद, विनय कुमार गुप्ता, दीपक ठाकुर, अजय कुमार साहू, जगदीश कुमार साहू सहित सैकड़ों अभिकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

