गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला के प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने हजारीबाग में होने वाले इंटरनेशनल स्कूल लीग को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस किये. कहा कि झारखंड में स्कूली फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए की दिशा में इंटरनेशनल स्कूल लीग एक ऐतिहासिक पहल है. यह प्रतियोगिता 28 से 30 दिसंबर 2025 तक सेंट जेवियर स्कूल हजारीबाग में होगी, जिसमें भारत देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल की आठ टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन एचओएक्सए, आरओएसए और एसआइएजी एलुमनायी एसोसिएशनों व सेलियंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. साथ ही इंडिया खेलो फुटबॉल के माध्यम से इस लीग में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित क्लबों तक पहुंचने का अवसर प्रदान किया जायेगा, जिससे यह लीग केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के भविष्य का मजबूत प्लेटफॉर्म बन सके. इंटरनेशनल स्कूल लीग का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव, अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना से जोड़ना है. साथ ही स्कूली फुटबॉल में पेशेवर विकास की स्पष्ट राह तैयार करना है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में सेंट इग्ननासियुस उवि गुमला, सेंट रॉबर्ट उवि हजारीबाग, सेंट जोंस स्कूल रांची, सेंट जेवियर्स स्कूल गोदावरी नेपाल, सेंट जोसेफ स्कूल महुआडांड़, होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग, सेंट पॉल स्कूल राउरकेला व कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा हैं. सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्पॉट वीओटी के माध्यम से आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर किया जायेगा. जबकि डब्ल्यूएचआइएसटीएलआइ ऐप पर लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी विस्तृत सांख्यिकी उपलब्ध रहेगी. इससे देश-विदेश के दर्शक इस खेल महोत्सव से जुड़ सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

