22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीडर्स जन्मजात पैदा नहीं होते, बनाये जाते हैं : गुरु प्रसाद शर्मा

प्रधान शिक्षक सेमिनार का दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू

गुमला. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट गुमला में बच्चों के सीखने की दिशा में प्रभावी विद्यालयी प्रक्रिया विषय पर प्रधान शिक्षक सेमिनार का दो दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पैनलिस्ट गुरु प्रसाद शर्मा, डायट प्राचार्य प्रियाश्री भगत व सैय्यद मासूम समेत अन्य ने किया. कार्यक्रम में प्रधान शिक्षकों को प्रातःकालीन सभा में नवाचार के लिए बच्चों की सक्रिय भागीदारी, विषय आधारित दैनिक गतिविधियां व सकारात्मक संदेश देने, प्रिंट रिच वातावरण का उपयोग करते हुए दीवारों, कक्षा कोनों व विद्यालय परिसर में शिक्षण संबंधी सामग्री का सुव्यवस्थित प्रदर्शन करने, दीवार पत्रिका लेखन के तहत भाषा कौशल, रचनात्मकता व बाल भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में प्रभावी प्रयास करने, रीडिंग कार्नर का सशक्त व उपयोगी बनाते हुए बच्चों में पठन आदत विकसित करने के लिए रोचक व आयु उपयुक्त पुस्तकों की उपलब्धता और विषय कोनों का संचालन करते हुए गणित, भाषा, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों के लिए गतिविधि आधारित कोनों का निर्माण करने जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी. मुख्य अतिथि पैनलिस्ट गुरु प्रसाद शर्मा ने कहा कि लीडर्स जन्मजात पैदा नहीं होते, बल्कि बनाये जाते हैं. उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरुआत स्वयं के अंदर से होती है. उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के उचित व सृजनात्मक उपयोग से छोटे-छोटे नवाचार से बड़े सकारात्मक बदलाव लाने पर बल दिया. डायट प्राचार्य प्रियाश्री भगत ने कहा कि विद्यालयों में सीखने का वातावरण तभी प्रभावी बन सकता है, जब प्रधान शिक्षक नेतृत्व की भूमिका को गंभीरता से निभायें. पैनलिस्ट सैय्यद मासूम ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों को रीडिंग कार्नर की किताबें स्वयं भी पढ़नी चाहिए, तभी बच्चे प्रेरित होते हैं. विद्यालय का सहयोगी वातावरण सीखने के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने शिक्षकों को पठन संस्कृति विकसित करने व विद्यालय को सीखने का केंद्र बनाने के लिए प्रेरित किया. शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किये जा रहे विषय कोनों का पुनर्गठन, मासिक दीवार पत्रिका संचालन, पढ़ने की गतिविधियां व साप्ताहिक थीम आधारित प्रार्थना सभा जैसी नवाचार गतिविधियों के बारे में अनुभव साझा किया. मौके पर डायट संकाय सदस्य डाक्टर रंजना सिंह, सिकंदर नाथ प्रजापति, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आशुतोष सिंह, चंदन, मुनव्वर, गार्गी, पूजा इशिता सहित सभी रिसोर्स पर्सन व 150 शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel