12 गुम 18 में संबोधित करती एसडीओ बसिया. प्रखंड के कोनबीर पंचायत में बुधवार को सुनहरी शुभोदय परियोजना की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि एसडीओ जयवंती देवगम ने परियोजना की शुरुआत दीप जलाकर की. इस दौरान एसडीओ जयंती देवगम, बीडीओ सुप्रिया भगत व उपमुखिया किशन साहू द्वारा कोनबीर कुम्हारटोली में डोर टू डोर जाकर लोगों का सर्वे किया गया एवं उन्हें परियोजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. सर्वे में मनफ़ोर्ट स्कूल के बच्चों के साथ, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरु के प्रोफेसर एवं छात्र, नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी पुणे के छात्र व प्रोफेसर उनके साथ कोनबीर पंचायत के वार्ड सदस्य एवं सहिया दीदीयों ने भी डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों का सर्वे किया एवं 18 साल से 50 साल के उम्र के सभी ग्रामीणों का इच्छा अनुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या जीवन ज्योति योजना से जोड़ा गया. मौके पर मोनफोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर विनय मिनतुर एवं कोनबीर पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

