गुमला. गुमला जिला अंतर्गत सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी श्रेणी के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गर्मी के मौसम में तेज धूप व लू के प्रतिकूल प्रभाव से बचाव के लिए सावधानियों के संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. डीएसइ नूर आलम खां व डीइओ कविता खलखो ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को तेज धूप व लू से बचाव के लिए सभी विद्यालयों के लिए आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों को कक्षाओं में पंखा की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. जिन विद्यालयों में पंखे नहीं हैं, वैसे विद्यालयों को पंखा क्रय करेंगे और उसे चालू हालत में रखेंगे. जिले के सभी संकुल साधनसेवी व प्रखंड साधनसेवी इसका आवश्यक रूप से अनुश्रवण करेंगे. विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था आवश्यक है. जिन विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं है, वैसे विद्यालयों में बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए विद्यालय बिजली विभाग के कनीय अभियंता से संपर्क कर दस्तावेज भर कर उपलब्ध कराना कराने का निर्देश दिया गया है. अधिक गर्मी की स्थिति में समय-समय पर बच्चों को नींबू पानी, चीनी व नमक का घोल, चना व गुड़, कच्चे आम व सत्तू का शरबत आदि पीने के लिए प्रेरित करते हुए मध्याह्न भोजन योजना में भी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी विद्यालयों में ठंडा पानी के लिए मिट्टी के घडे़ में पानी रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पीने के लिए प्रेरित करने, बच्चों को मध्याह्न भोजन छायादार जगह पर खिलाने, मध्याह्न भोजन में जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं, उन्हें केला सेव, तरबूज, संतरा आदि फल देने, अत्यधिक गर्मी की स्थिति में सभी बच्चों को गर्मी से बचाव के लिए सिर पर तौलिया या सफेद कपड़ा ढकने के लिए प्रेरित करने, विद्यालयों में बच्चों के यूरिन का कलर चेक करने व यूरिन का कलर अधिक पीला होने पर उन्हें अधिक पानी पीने के लिए प्रेरित करने, सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करते हुए सभी विद्यालयों में एएनएम, सहिया व चिकित्सक के समन्वय में निःशुल्क ओआरएस के घोल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, आवश्यकतानुसार बच्चों के चिकित्सीय जांच कर दवा देने, तेज धूप में विद्यालय में किसी प्रकार के खेल या अन्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने समेत तेज धूप व लू से बचाव के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है