गुमला. नशापान को लेकर प्रभात खबर द्वारा शुरू की गयी मुहिम का असर हुआ है. चैनपुर प्रखंड के सभी स्कूलों के एचएम को नशीली पदार्थों का सेवन करने वालों बच्चों पर नजर रखने के लिए कहा गया है, जिससे बच्चों को नशीली पदार्थों से दूर रखा जा सके. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर बुधवार को चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी की अध्यक्षता में चैनपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य युवाओं में नशीली दवाओं व मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को जड़ से समाप्त करना था. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी सरकारी हाई स्कूल एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि विद्यालय सिर्फ शिक्षा देने का केंद्र नहीं है, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का आधार भी है. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में नियमित रूप से नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा व बाल विवाह विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जाये. साथ ही विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए परामर्श, पोस्टर, नाटक, निबंध प्रतियोगिता जैसे माध्यमों से प्रेरित करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है