14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक उरांव ने अद्भुत क्षमता का दिया परिचय : राजनील

कांग्रेस ने पुण्यतिथि पर स्व कार्तिक उरांव को दी श्रद्धांजलि

गुमला. छोटानागपुर का काला हीरा महान आदिवासी नेता स्व कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि पर सोमवार को लोहरदगा रोड में जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ. जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि स्वर्गीय कार्तिक उरांव केवल छोटानागपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के गौरव थे. उन्हें काला हीरा यूं ही नहीं कहा गया. वे एक साधारण आदिवासी परिवार में जन्म लिए. लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा, संघर्ष व जनसेवा की भावना से राष्ट्र स्तर पर पहचान बनायी. इंजीनियरिंग, प्रशासन व राजनीति हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी अद्भुत क्षमता का परिचय दिया. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम केवल श्रद्धांजलि नहीं दे रहे, बल्कि यह प्रण भी ले रहे हैं कि उनके सपनों का समाज बनाने के लिए हम समर्पित रहेंगे. कार्तिक उरांव ने सदैव पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों व मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी. उन्होंने देश व समाज के विकास के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया. वे कहते थे कि अगर समाज को मजबूत बनाना है, तो बच्चों को शिक्षा से जोड़ना होगा. आज जब हम विकास की बात करते हैं, तब हमें उनके विचारों को याद कर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें जाति व धर्म से ऊपर उठ कर सबका साथ, सबका अधिकार और सबकी आवाज की सोच अपनानी होगी. जनहित के लिए लड़ना ही सच्ची राजनीति है. कार्तिक उरांव हमारे लिए आदर्श थे, रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. मौके पर आशिक अंसारी, रोहित उरांव विक्की, राजीव रंजन महतो, आफताब आलम, मोहम्मद फिरोज, रामनिवास कुमार, गुलाम सरवर, जय सिंह, रफी अली, शाहजहां अंसारी, राहुल सिंह, मोहम्मद कलाम, रूपेश कुमार सन्नी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel