गुमला. गुमला जिले में प्रकृति के संरक्षण के संकल्प व भाई-बहन के प्रेम का पर्व करम धूमधाम से मनाया गया. मौके पर कई स्थानों पर करम डाल की पूजा की गयी. दोपहर के बाद युवक व युवती मांदर व नगाड़ा बजाते हुए करम डाल को लाने के लिए जंगल गये, जहां से नाचते गाते करम डाल को लेकर पूजा स्थल पहुंच निर्धारित स्थान पर करम डाल को गाड़ कर पूजा की. इस दौरान सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में थे. इधर गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को करम पूजा हर्षोल्लास से मनाया गया. पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच करम डाल की पूजा की गयी, जो करम पूजा के सार का प्रतीक है. इस पर्व में बहनें अपने भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं और उनके दीर्घायु के लिए पूजा करती है. इसके अलावा यह प्रकृति पूजन का भी प्रतीक जाना जाता है. पूजा के बाद पारंपरिक लोक नृत्य व संगीत के बीच संकाय सदस्य, छात्र व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से खुशियां मनायी. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज के माध्यम से झारखंड की सांस्कृतिक विविधता, परंपराओं का सम्मान व संरक्षण करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि संस्थान न केवल छात्र-छात्राओं के हाथ में हुनर देकर उन्हें समाज में सशक्त रूप से स्थापित करने के लिए प्रयासरत है, बल्कि संस्थान के माध्यम से झारखंड की सांस्कृतिक विविधवता, परंपरा व संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है. संस्थान में इस प्रकार का कार्यक्रम इसका प्रमाण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

