21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : 3 पूर्व अध्यक्ष के चुनावी मैदान में होने से दिलचस्प बना गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव

गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गयी है. 3 पूर्व अध्यक्ष के चुनावी मैदान में होने से चुनाव दिलचस्प हो गया है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है.

Jharkhand News (दुर्जय पासवान, गुमला) : चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला के सत्र 2021-22 का आम चुनाव हाेना है. 3 पूर्व अध्यक्ष की चुनावी मैदान में मौजूदगी ने एक बार फिर चेंबर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. फिलहाल, 47 उम्मीदवारा ने नामांकन दाखिल किया है. जिसमें 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है.

चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला के चुनाव के लिए 47 उम्मीदवारों ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी हिमांशु केसरी व सहायक चुनाव पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपना नामांकन दर्ज किया था. शनिवार को चुनाव पदाधिकारियों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिसमें टीम लीडर दिनेश कुमार अग्रवाल व रमेश कुमार चीनी मौजूद थे.

सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने टीम लीडर के नाम सहमति पत्र भरकर नामांकन दर्ज किया था. नामांकन पत्र के जांच के क्रम में 3 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र गलत पाये जाने पर उन्हें रद्द कर दिया गया. उपरोक्त तीनों नामांकन पत्र में फॉर्म अधूरा भरा हुआ पाया गया. जिसमें उपेंद्र साहू, राजकुमार (लाल परी इंडेन) व मनोज मालानी के नामांकन हैं.

Also Read: उग्रवाद-पलायन के लिए कुख्यात खूंटी की कितनी बदली तस्वीर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही ये बात

सभी चुनाव पदाधिकारियों की सहमति में तीनों उम्मीदवारों का नामांकन पत्र अमान्य घोषित किया गया. इस प्रकार चुनावी मैदान में अब 44 प्रत्याशी बचे हैं. जिसमें 12 सितंबर को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक नाम वापसी की अंतिम समय तय किया गया है, जबकि शाम 6 बजे चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशियों के बीच क्रमांक आवंटन किया जायेगा. मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी हिमांशु केसरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, दामोदर कसेरा, महेश कुमार लाल, निर्मल गोयल, सत्यनारायण पटेल मौजूद थे.

चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवार

चुनाव मैदान में 44 उम्मीदवार बचे हैं. जिनमें अमित मंत्री, बालकेश्वर सिंह, प्रणय कुमार साहू, मुन्नीलाल साहू, सुमित अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, ज्योति कुमारी, दिलीप कुमार गुप्ता, राहुल केशरी, आदित्य गुप्ता, गगनदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, विकास मंत्री, उमेश कुमार गुप्ता, सोनी भगत, अभिजीत कुमार जायसवाल, आशुतोष गुप्ता, निर्मल कुमार, गुन्नू शर्मा, बबलू वर्मा, अभिषेक अग्रवाल, राजेश कुमार गुप्ता, गुरमीत सिंह, वैभव विनीत तिवारी, संजीव मालानी, श्याम गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, गुरजीत सिंह, निर्मल गुप्ता, प्रतीक कुमार, फिरोज आलम, अनुपमा कुमारी, राजेश कुमार सिंह, अजय भगत, आयुष अग्रवाल, शशि कुमार प्रिया, मो इम्तेयाज, मनीष कुमार गुप्ता, राजेश लोहानी, सीमा कुमारी, अमित मंत्री, रमेश कुमार चीनी व मो सब्ब हैं.

चेंबर चुनाव में 3 पूर्व अध्यक्ष, चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद

गुमला में चेंबर ऑफ काॅमर्स का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. इस बार 3 पूर्व अध्यक्ष चुनाव मैदान में हैं. इनमें रमेश कुमार चीनी, शशि कुमार प्रिया व मो सब्बू हैं, जबकि निवर्तमान सचिव राजेश गुप्ता सहित कई पूर्व सचिव भी चुनाव मैदान में उतरे हैं. रमेश कुमार चीनी व शशि कुमार प्रिया के चुनाव मैदान में उतरने से चुनाव रोचक होने की उम्मीद है. क्योंकि रमेश के गुट में शशि कुमार प्रिया हैं और दोनों की पकड़ व्यापारियों के बीच मजबूत है. व्यापारियों के हित में इन दोनों ने अपने कार्यकाल में कई काम भी किये हैं. इसलिए चुनाव में दोनों उम्मीदवार विशेष चर्चा में रहेंगे. हालांकि, रमेश कुमार चीनी को टक्कर देने के लिए दिनेश अग्रवाल की टीम भी मजबूत है.

Also Read: झारखंड के गढ़वा से कुख्यात खुश्तर अंसारी समेत 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

यहां बता दें कि चेंबर का चुनाव टीम आधारित हो रहा है. चुनाव में 44 उम्मीदवार हैं. जिसमें रमेश कुमार चीनी के टीम में 21 सदस्य व दिनेश अग्रवाल की टीम में 21 सदस्य हैं. जबकि दो उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. रमेश चीनी व दिनेश अग्रवाल दोनों गुट में जो ज्यादा उम्मीदवार जीत पायेंगे. वही अध्यक्ष बनेंगे. अध्यक्ष इन्हीं दोनों में से किन्हीं एक को बनना है.

शनिवार को मतपत्रों की जांच की गयी. 47 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जिसमें 3 का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया. 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 12 सितंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. अगर कोई उम्मीदवार नाम वापस नहीं लेता है, तो चुनाव मैदान में सभी 44 चेहरे नजर आयेंगे. इधर, शनिवार को बारिश के बीच मतपत्रों की जांच के दौरान रमेश कुमार चीनी व दिनेश अग्रवाल अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए चुनाव पदाधिकारी के समक्ष बैठे रहे और मतपत्रों की जांच को देखा. चेंबर का चुनाव 19 सितंबर, 2021 को है.

गुमला में अबतक के चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष

वर्ष : नाम
1993-97 : सीताराम फोगला
1998-99 : हरिशंकर सिंह
1999-00 : अशोक जायसवाल
2000-01 : पवन अग्रवाल
2001-02 : विनोद कुमार केसरी
2003-04 : विजय दी ग्रेट
2004-05 : दिलीप कुमार मंत्री
2005-06 : ओमप्रकाश साहू
2006-07 : सोहनलाल अग्रवाल
2007-08 : अमित पोद्दार
2008-09 : दीपक कुमार गुप्ता
2009-11 : रमेश कुमार चीनी
2011-12 : शशि प्रिया बंटी
2012-13 : पदम साबू
2013-14 : दामोदर कसेरा डीके
2014-15 : मो सब्बू
2015-16 : अनमोल गुप्ता
2016-17 : अमित माहेश्वरी
2017-18 : महेश कुमार लाल
2018-19 : सरजू प्रसाद साहू
2019-21 : हिमांशु केसरी

Also Read: झारखंड राज्य दिव्यांगजन विकास निधि से दिव्यांग ऐसे पा सकेंगे 1 लाख तक का अनुदान, ये दस्तावेज हैं जरूरी

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें