19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News: गुमला में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत, किसी की हत्या तो किसी को जलाकर मार डाला

गुमला में पिछले 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई. इसमें जहां वृद्धा की हत्या की गयी. वहीं, युवती को जलाकर मार डालने, सिसई व भरनो में दो लोगों की ने आत्महत्या और बिशुनपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत का मामला है.

Jharkhand Crime News: गुमला जिले में 24 घंटे में छह लोगों की मौत हुई है. गुमला में अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी. भरनो में युवती की हत्या कर उसके चेहरे को जला दिया गया. सिसई व भरनो प्रखंड में दो लोगों ने आत्महत्या की है. वहीं बिशुनपुर में सड़क हादसे में दो की मौत हो गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

गुमला : अपराधियों ने की वृद्ध की हत्या

गुमला थाना के तेलगांव पंचायत स्थित कुंबाटोली गांव में अंतोनी बाखला (75 वर्ष) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से कूच कर दी. पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में थानेदार विनोद कुमार ने बताया कि मृतक गुरुवार को अपने खेत को देखने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. गुरुवार की शाम को परिजनों द्वारा खेत जाने पर उसका शव बरामद हुआ. पुलिस को सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानेदार विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

भरनो : हत्या कर युवती के शव को जलाया

करंज थाना के लोंडरा जंगल व पैला पहाड़ के समीप से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद किया. युवती की हत्या कर उसके सिर को जला दिया गया है. जिस कारण युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव बरामद कर पहचान करने में जुट गयी है. आशंका जताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए युवती के चेहरे व सिर को जला दिया है. करंज थानेदार आशीष भारती ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अगर कोई गुमशुदगी का मामला किसी थाना में आया है तो उसके कपड़ा से मिलान कर पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Crime News: गुमला शहर में घर में घुसकर महिला को मारी गोली, रिम्स रेफर

बिशुनपुर : कार और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी स्थित कोकोटोली बगीचा के समीप बाइक व कार की सीधी टक्कर में हेसराग गांव निवासी विमल तुरी की मौत हो गयी. शुक्रवार को बनारी में लगने वाले बाजार में अपनी पत्नी को सब्जी बेचने के लिए छोड़ कर वापस विमल अपनी बाइक में सवार होकर घर आने के क्रम में कोकोटोली के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कार से सीधी भिड़ंत हो गयी. जिससे विमल घायल हो गया. एंबुलेंस से उसे सीएचसी बिशुनपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भरनो : अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

भरनो प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्कस मैदान के समीप एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. मृतक पुनई उरांव मासुतोली गांव का निवासी है. वह सर्कस मैदान के पास नया घर बनाकर पत्नी व बेटियों के साथ रह रहा था. गुरुवार को उसकी पत्नी व बेटी घर के पीछे खेत में आलू कोड़ेने गये थे. तभी पुनई उरांव अपने घर में आकर फांसी लगा लिया. देर शाम को खिड़की से उसकी पत्नी ने उसे फांसी पर लटका देखा और दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गये. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. पत्नी ने बताया कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था. जिससे कभी कभी मानसिक संतुलन खो देता था. घटना के वक्ता काफी शराब पिया था और घर में फांसी लगा लिया.

बिशुनपुर : ऑटो पलटने से युवक की मौत

बिशुनपुर मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात्रि ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से बाजार टाड़ निवासी संजय उरांव (35) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार संजय उरांव अपने साथी आशीष उरांव एवं एक अन्य युवक के साथ अपनी हार्डवेयर दुकान का सामान लेने गुमला गया हुआ था. जहां से लौटने के क्रम में बिशुनपुर के पेट्रोल पंप के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिससे संजय उरांव का सर ऑटो में दब गया. दो अन्य युवक को भी चोट लगी. इधर परिजनों को सूचना मिलते ही घायलों को सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने संजय उरांव को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: गुमला के मजदूर की महाराष्ट्र में मौत, परिवार वालों ने शव लाने की सरकार से लगायी गुहार

सिसई : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिसई थाना के लाल पंडरिया गांव निवासी ज़ुरा उरांव के पुत्र सुनेश उरांव ने गुरुवार की शाम को घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर एसआइ मनोज सोरेन दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आया. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था. जिससे कुछ दिनों से उसकी दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. गुरुवार की शाम जब घर पर कोई नहीं था. तब सुनेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम को परिजन घर लौटे तो सुनेश को फांसी पर लटकते हुए देखकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel