13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला में 96 वर्षों से मनायी जा रहा है जन्माष्टमी

जन्माष्टमी पर्व 16 अगस्त को, तैयारी शुरू

गुमला. जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. इस वर्ष 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व है. गुमला जिले में जन्माष्टमी पर्व मनाने के इतिहास पर गौर करें, तो यहां जन्माष्टमी पर्व 96 वर्षों से मनाया जा रहा है. जब देश गुलाम था, तब से गुमला में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती आ रही है. गुमला में जन्माष्टमी की तैयारी चल रही है. मंदिरों के साथ लोगों ने घरों में जन्माष्टमी पर्व मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. शहर के रौनियार मंदिर, गोपाल मंदिर, श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर, बड़ाइक मोहल्ला स्थित राम मंदिर, सोसो स्थित दुधेश्वरी धाम में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. शहर के लोहरदगा रोड स्थित श्री गोपाल मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां करीब 96 वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जा रही है. इसके बाद 1980 से गोपाल मंदिर समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का विस्तार होता चला गया. पालकोट रोड स्थित रौनियार मंदिर में आजादी से पूर्व से ही जन्माष्टमी पूजा होती आ रही है. रौनियार समाज गुमला के सचिव अनमोल कुमार गुप्ता ने बताया की शुरुआती समय से बच्चों द्वारा झांकी निकाली जाती रही है. 1982 ईस्वी से भव्य आयोजन के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाने लगा. बाहर के कलाकार संगीत प्रस्तुत करेंगे. अहीर यादव समाज के लोगों द्वारा 1947 ईस्वी आजादी से पूर्व सरनाटोली में जन्माष्टमी मनायी जाती थी. बीते 10 वर्षों से श्रीबड़ा दुर्गा मंदिर में जन्माष्टमी मनाया जा रही है. इधर, गुमला में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी का पर्व देश की आजादी के इतिहास से जुड़ा हुआ है. यहां के कई मंदिरों में गुमला के स्वतंत्रता सेनानी पूजा कर देश की आजादी की लड़ाई में भाग लिए हैं. गोपाल मंदिर से स्वतंत्रता सेनानी गंगा महाराज का इतिहास जुड़ा हुआ है. उस समय मंदिरों में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनती थी.

रौनियार मंदिर में होगा कार्यक्रम

सचिव अनमोल गुप्ता ने बताया कि रौनियार वैश्य समाज गुमला द्वारा 16 अगस्त को पालकोट रोड गुमला स्थित रौनियार धर्मशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी. पर्व को लेकर समाज द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रौनियार धर्मशाला और मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel