प्रखंड के जोरी गांव में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के निर्माण में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया है. घटिया सामग्री के उपयोग से नाराज़ ग्रामीण बोले, जांच और इंजीनियर की मौजूदगी के बिना नहीं शुरू होगा कार्य. डुमरी प्रखंड के जोरी गांव में निर्माणाधीन अस्पताल भवन के काम में संवेदक द्वारा अनियमितता व मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को निर्माण कार्य बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि भवन निर्माण में घटिया ईंट, सीमेंट, बालू और छड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक विभागीय जांच नहीं होती और इंजीनियर की उपस्थिति में कार्य आरंभ नहीं होता, तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होने दिया जायेगा. सूचना मिलते ही भाजपा नेता भिखारी भगत मौके पर पहुंचे और कार्यस्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में संवेदक बेलगाम हो गये हैं.
वहीं, इस मामले में संवेदक ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय एक संवेदक के इशारे पर कुछ लोग काम में बाधा डाल रहे हैं. संवेदक ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर लेबर और मिस्त्री के साथ मारपीट की तथा काम रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि यदि किसी को अनियमितता की शिकायत है, तो विभाग को सूचित किया जाये, जांच होगी. बेवजह आरोप लगाना और कार्य रोकना उचित नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

