पालकोट, प्रतिनिधि.
प्रखंड के नाथपुर पंचायत सचिवालय में भारतीय डाक विभाग, झारखंड डाक परिमंडल के तत्वावधान में पीएलआइ (डाक जीवन बीमा) और आरपीएलआइ(ग्रामीण डाक जीवन बीमा) महा मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय उपनिदेशक (पीएलआइ/आरपीएलआइ) अमित कुमार ने आमजन को जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा, यहां के लोग कठिन परिश्रम से मजदूरी कर अपनी आय अर्जित करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित जगह निवेश हो, और डाक जीवन बीमा एक भरोसेमंद विकल्प है.मुख्य अतिथि का स्वागत गुमला डाक अधीक्षक कृणाल प्रियदर्शी और अनुमंडलीय डाक निरीक्षक विनय कुमार ने अंगवस्त्र भेंट कर किया. इस अवसर पर डाक अधिदर्शक चुड़ामणि साहू, डाक सहायक असीम, मोहम्मद सादिक, अहमद खान, जिप सदस्य सुकांति देवी, वार्ड सदस्य सहित पालकोट व बसिया उप डाकघर के सभी डाककर्मी उपस्थित थे.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी
शेख ईदवा (शाखा डाकपाल, जमगाई)
प्रेमचंद उरांव (शाखा डाकपाल, टेंगरिया)दीना गोडेन खलखो (सहायक शाखा डाकपाल)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

