27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railways News: गुमला के पोकला रेलवे स्टेशन में अब रूकेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, सांसद व विधायक ने दिखायी हरी झंडी

गुमला के कामडारा, बसिया समेत आसपास क्षेत्र के लोगों की मांग पूरी हुई. पोकला स्टेशन पर एक बार फिर तपस्विनी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हुआ. गुरुवार को सांसद, विधायक व पूर्व स्पीकर ने हरी झंडी दिखाकर इसे पुरी के लिए रवाना किया. बता दें कोरोना के समय इस ट्रेन का ठहराव पोकला स्टेशन पर बंद कर दिया गया था.

Indian Railways News: गुमला जिले के कामडारा प्रखंड स्थित पोकला रेलवे स्टेशन में गुरुवार को तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद सुदर्शन भगत, विधायक जिग्गा सुसारन होरो, पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, रेल रोको संघर्ष समिति के संयोजक रोशन बरवा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पुरी के लिए रवाना किया.

तपस्विनी एक्सप्रेस का पोकला स्टेशन पर दोबारा ठहराव शुरू

मालूम हो कि रोजाना अप व डाउन में तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का पोकला रेलवे स्टेशन में दोबारा ठहराव शुरू हो गया है. सांसद सुदर्शन भगत व विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन को पोकला रेलवे स्टेशन में हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव को लेकर कामडारा, बसिया समेत आसपास के प्रखंड के ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी जो आज सपना पूरा होते देखा गया.

Also Read: Indian Railways News: कुजू रेलवे ओवरब्रिज के पास मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, डेढ़ घंटे तक रुकी ट्रेन

कोरोना महामारी के समय पोकला स्टेशन पर नहीं रूक रहे थे ट्रेन

मालूम हो कि कोरोना महामारी के समय इस ट्रेन का रेल मंत्रालय द्वारा पोकला रेलवे स्टेशन में ठहराव को बंद कर दिया गया था. काफी संघर्ष के बाद फिर से ठहराव शुरू हो पाया है. इसके लिए रेल मंत्रालय समेत सभी अधिकारीगण बधाई के पात्र हैं. इस मौके पर जिप सदस्य दीपक कंडुलना, अरूण नाथ, आनंद ओहदार, बबलू रजक, बड़ाइक तारकेश्वर सिंह, मुकेश नाग, प्रमुख सुनील सुरीन, मुखिया विरेंद्र सुरीन, विधायक प्रतिनिधि जोन फेड्रिक तोपनो समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे.

सभी का सहयोग रहा है : रोशन

इधर, तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः ठहराव को लेकर विधायक जिग्गा सुसारन होरो व रेल रोको संघर्ष समिति के संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के सचिव रोशन बरवा ने कहा कि सबका प्रयास व सबका सहयोग से तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन का दोबारा ठहराव हुआ है. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और रेल मंत्रालय तथा हटिया डीआरएम जेएस बिंद्रा और पोकला रेलवे स्टेशन मास्टर को बधाई देता हूं.

Also Read: झारखंड : गुवा गोलीकांड के चश्मदीद सुखदेव हेंब्रम बोले- हादसे को याद करने मात्र से कांप उठती है रुह

टिकट कटाकर ही यात्रा करें : सासंद

सांसद सुदर्शन भगत ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिना टिकट यात्रा करना समाज के लिए अपराध है. साथ में रेल मंत्रालय को भी राजस्व में कमी होगी और तपस्विनी ट्रेन का पोकला रेलवे स्टेशन से टिकट सेल भी कम होगा. परिणाम स्वरूप रेल मंत्रालय को उक्त ट्रेन का ठहराव बंद भी करना पड़ सकता है.

रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस 12 से चलेगी

ट्रेन संख्या (18617-18618) रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 12 सितंबर, 2023 से चलेगी. उदघाटन के दिन ट्रेन संख्या (03309) न्यू गिरिडीह- रांची स्पेशल ट्रेन डायवर्ट रूट वाया बड़काकाना, मुरी-टाटीसिलवे होकर चलेगी. ट्रेन में कुल 345 सीटें होंगी. इसमें जेनरल सीट 106, सामान्य श्रेणी चेयरकार 102 सीट, एसी चेयरकार 73 सीट, विस्टाडोम एसी चेयर की 44 सीट व एसएलआर की 20 सीट होगी. 13 सितंबर से भी कुछ दिनों तक यह ट्रेन डायवर्ट रूट से ही चलेगी. जबकि ट्रेन का निर्धारित मार्ग बड़काकाना-मेसरा-टाटीसिलवे होकर चलाने का है.

Also Read: गुमला : कस्तूरबा विद्यालय की बीमार छात्रा को नहीं मिली छुट्टी, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत,विरोध में सड़क जाम

रांची- न्यू गिरिडीह ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन संख्या (18617) रांची- न्यू गिरिडीह रांची से सुबह 6.05 बजे प्रस्थान करेगी. टाटीसिलवे प्रस्थान सुबह 6.25 बजे, मेसरा सुबह 6.44 बजे, बड़काकाना सुबह 8.10 बजे, हजारीबाग टाउन सुबह 9.13 बजे, कोडरमा सुबह 11.00 बजे, महेशपुर हाल्ट सुबह 11.22 बजे, धनवार सुबह 11.42 बजे, जमुआ प्रस्थान दोपहर 12.05 बजे व न्यू गिरिडीह दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी. वहीं न्यू गिरिडीह से ट्रेन दोपहर 2.00 बजे रवाना होगी. जमुआ प्रस्थान दोपहर 2.32 बजे, धनवार प्रस्थान दोपहर 3.00 बजे, महेशपुर हाल्ट प्रस्थान दोपहर 3.30 बजे, कोडरमा प्रस्थान शाम 5.00 बजे, हजारीबाग टाउन प्रस्थान शाम 6.00 बजे, बड़काकाना प्रस्थान शाम शाम 7.05 बजे, मेसरा प्रस्थान रात 8.37 बजे, टाटीसिलवे प्रस्थान रात 9.07 बजे व रांची आगमन रात 9.30 बजे होगा.

गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान महिला का पर्स चोरी

दूसरी ओर, धनबाद स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया. घटना बुधवार रात को घटी. पुटकी मोड़ निवासी सोनू कुमार अपनी बहन लवली शर्मा को छोड़ने स्टेशन आये थे. लवली शर्मा को गंगा दामोदर एक्सप्रेस से पटना जाना था. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर लगने पर लवली उसमें सवार हुई. जब उन्होंने अपने हैंड बैग की जांच की, तो पर्स गायब मिला. देखने पर बैग के नीचे से फटा हुआ मिला. पर्स में सोने का मंगलसूत्र व छह सौ रुपये नकद थे.

Also Read: VIDEO: कतरास वासियों के लिए खुशखबरी, 5 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें