15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कामडारा में महिला ठग गिरोह सक्रिय, जेवरात व बर्तन की कर रही ठगी

कामडारा में महिला ठग गिरोह सक्रिय, जेवरात व बर्तन की कर रही ठगी

कामडारा. कामडारा प्रखंड में इन दिनों ठग महिला गिरोह सक्रिय हो चुका है, जो ग्रामीण इलाके में भ्रमण कर घरेलू महिलाओं को शिकार बना कर जेवरात लेकर फरार हो रहा हैं. कामडारा प्रखंड के छोटकोईली में इस तरह की घटना सामने आयी है. बताया जाता है कि ठग महिला का सक्रिय गिरोह है, जो महिलाओं को शिकार बना रहा है. पिछले एक सप्ताह से दो महिलाएं नये बर्तन लेकर गांव-गांव में घूम कर पुराने बर्तन मांग कर ले जाती है. फिर दूसरे दिन नये बर्तन पहुंचा जाती है. दूसरे दिन पुन: महिलाओं को विश्वास में लेकर एक जोड़ी चांदी की बिछिया लेकर जाती है. फिर अगले दिन बिछिया वापस लौटा कर एक केन भी देकर जाती है. तीसरे दिन पायल लेकर जाती है. रोज की तरह उसे भी अगले दिन वापस लौटा कर साथ में एक कड़ाही देती है. इसके बाद पुन: चौथे दिन वही दोनों महिला फिर पहुंच कर कांसा व पीतल के बर्तन समेत कान के सोने के टॉप्स समेत अन्य जेवरात लेकर यह कहती है कि कल शाम तक आकर सारा सामान वापस लौटा देंगे. साथ में रुपये भी देंगे. इस लालच में महिलाएं ठग गिरोह के चंगुल में फंस कर जेवरात व बर्तन देती है. इसके बाद से वह फरार हो जाती है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से चंदाटोली, सालेगुटू, मोरहाटोली, छोटकोईली समेत कई ग्रामीण इलाकों में ठग महिलाएं सक्रिय देखी गयी. सोमवार को कई महिलाओं को चूना लगा कर ये महिलाएं गायब हो गयी. हालांकि बातचीत के क्रम में ये महिला हिंदी व नागपुरी भाषा का प्रयोग कर रही थी और पोकला से इधर गांव आने की बात भी कही थी. महिलाओं के बीच ये रीतूडीह बोकारो मायके और छत्तीसगढ़ ससुराल होने की बात बतायी थी. इसलिए ऐसे ठग महिलाओं के चंगुल में फंस कर ठगी होने से बचने के लिए प्रखंड की महिलाओं को सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है. ठग महिला अपने पास मोबाइल नहीं होने की बात भी कहती हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाहर की कई महिलाओं का ठग गिरोह सक्रिय है, जो सुबह 9 से 10 बजे तक ग्रामीण इलाके में प्रवेश कर महिलाओं को शिकार बनाने में जुट जाती है. थाना प्रभारी ने कहा: घटना को लेकर कामडारा थाना में भुक्तभोगी महिलाओं द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में हुई इस घटना की जानकारी हुई है. लेकिन अभी तक कोई शिकायत थाना में दर्ज कराने नहीं आया है. लोगों को इन सब से सतर्क रहने की जरूरत है. लोभ लुभावन में नहीं आयें. इस तरह की महिलाओं पर यदि आमजनों की नजर पड़े, तो तत्काल थाना को सूचना दें. पुलिस कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel