10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के घाघरा में प्रेमी व प्रेमिका ने सुसाइड करने के लिए पहले जहर खाया,फिर फांसी पर लटका,प्रेमिका की हुई मौत

गुमला जिला अंतर्गत घाघरा क्षेत्र में एक शादीशुदा व्यक्ति पड़ोस की युवती से प्यार कर बैठा. प्यार इतना प्रगाढ़ हुआ कि दोनों साथ जीने की कसमें खायी. पर, दबाव पड़ने पर दोनों ने पहले जहर खाया. फिर फांसी में लटक कर जान देने की कोशिश की. प्रेमी तो बच गया, लेकिन प्रेमिका की मौत हो गयी.

Jharkhand News (अजीत साहू, घाघरा, गुमला) : गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना के गुटवा बरटोली में शादीशुदा प्रेमी व प्रेमिका ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसमें प्रेमिका प्रमिला कुमारी की मौत हो गयी. वहीं, प्रेमी मुकेश महतो घायल है. पुलिस को सूचना मिलने पर प्रेमिका के शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, गुटवा बरटोली निवासी मुकेश महतो (35 वर्ष) की शादी 10 साल पहले शिकवार ग्राम निवासी सीमा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से मुकेश घर दामाद के रूप में शिकवार में रहने लगा. इस दौरान मुकेश के तीन बच्चे भी हुए. जिसमें मनीषा कुमारी (9 वर्ष), चरकू कुमार (6 वर्ष) व अनिता कुमारी (3 वर्ष) है.

शिकवार में रहने के दौरान पड़ोसी प्रमिला कुमारी के साथ मुकेश का विगत तीन वर्षों से संबंध था. जिसके बाद मुकेश प्रमिला के साथ भी रहने लगा. यह मुकेश की पत्नी व घर वालों को पसंद नहीं था कि मुकेश किसी और लड़की के साथ रहे. लेकिन, मुकेश अपनी जिद में था.

Also Read: नक्सली कांडों में जेल की हवा खा चुके रामचंद्र के साथ ऐसा क्या हुआ कि बदल गयी जिंदगी

रविवार की रात मुकेश अपनी प्रेमिका प्रमिला को लेकर गुटवा बरटोली स्थित अपने घर पहुंचा. जहां रात भर रुकने के बाद सुबह में दोनों ने जहर खा ली. लेकिन, इससे भी मन नहीं भरा, तो दोनों ने एक ही रस्सी से घर के छत के लगे मोटा लकड़ी के सहारे फांसी लगाने का प्रयास किया. मुकेश लंबा होने के कारण उसका पैर जमीन पर सट गया. जिससे मुकेश की मौत फांसी से नहीं हुई. वहीं, प्रेमिका प्रमिला की मौत हो गयी.

इसके बाद मुकेश ने चिल्लाते हुए आसपास के ग्रामीणों को बुलाया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से मुकेश को सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं, प्रेमिका के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया.

थानेदार आकाश कुमार पांडे ने कहा कि प्रेम प्रसंग में दोनों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसमें प्रेमिका की मौत हो गयी. प्रेमी की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. जिस जहरीली दवा का सेवन दोनों ने किया है. पुलिस ने उसका बोतल बरामद किया गया है.

Also Read: 29 लाख रुपये की फर्जी बिल निकासी मामले में BSL के पूर्व CEO अनुतोष मैत्रा पर CBI कोर्ट में चलेगा मुकदमा

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें