गुमला. बिरसा कृषि विवि रांची के कुलपति डॉ एससी दुबे ने मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला का भ्रमण कर सभी विभागों, महिला व पुरुष छात्रावास समेत महाविद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम उन्होंने महाविद्यालय व छात्रावासों की व्यवस्था देख कर महाविद्यालय प्रबंधन की सराहना की. कुलपति ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से भी बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया. कुलपति ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन के संघर्षों व कार्यों को साझा करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कुलपति ने कहा कि मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय गुमला बिरसा कृषि विवि रांची के अच्छे महाविद्यालयों में से एक है. उन्होंने कहा कि मात्स्यिकी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. बस जरूरत है, तो इसे आगे ले जाने की. निरीक्षण के बाद कुलपति ने महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों व गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुलपति ने प्राध्यापकों व कर्मियों से महाविद्यालय की समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए समस्याओं के निवारण के लिए आवश्यक सुझाव दिऐ. मौके पर महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता डॉ एके सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ ओम प्रवेश कुमार रवि, डॉ गुलशन कुमार, डॉ स्टैनजिन गावा, डॉ प्रशांत जना, डॉ केएस विजडम, डॉ मनमोहन कुमार, डॉ मोहम्मद अशरफ मलिक, आनंद वैस्नव, मिस धनलक्ष्मी एम, संजयनाथ पाठक समेत महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है