15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: अवैध बालू लदे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक ही घर के तीन युवकों की मौत से पसरा मातम, ट्रक जब्त

गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि हाइवा ट्रक द्वारा तीन युवकों को कुचलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आपको बता दें कि सिसई प्रखंड की नदियों से बालू का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है. ट्रक की तेज रफ्तार के कारण बेकसूर राहगीरों की जान जा रही है.

गुमला, दुर्जय पासवान. झारखंड के गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित बरगांव नेशनल हाइवे में अवैध बालू लदा आइसर ट्रक (नंबर जेएच 01 इइन 8301) ने तीन युवकों को कुचल दिया. तीनों युवकों की मौत हो गयी. तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतकों में कुलंकेरी बगीचाटोली निवासी विकास उरांव (18), विरेंद्र उरांव (20) व बुधदेव उरांव (17) शामिल हैं. तीनों युवक गुनाटोली गांव में शादी समारोह में भाग लिए और रात को एक ही बाइक से अपने घर लौट रहे थे. युवकों की मौत के बाद ग्रामीण उग्र हो उठे. शव को पोस्टमार्टम कराने नहीं दे रहे थे. सड़क जाम करने के लिए सैंकड़ों ग्रामीण पहुंच गये थे. काफी समझाने के बाद लोग माने. यहां बता दें कि घटना की सूचना पर रात को ही पुलिस पहुंच गयी थी और शवों को कब्जे में लेकर थाना में रखी थी. गुमला के एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि हाइवा ट्रक द्वारा तीन युवकों को कुचलने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज से ट्रक की पहचान हुई

ग्रामीणों को आक्रोशित होते देख पुलिस ने 10 बजे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित मनोज साहू की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आइसर ट्रक की पहचान की गयी. इसके बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व थानेदार आदित्य कुमार चौधरी ने दोबारा पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में गाड़ी की पहचान की. ग्रामीणों द्वारा बरगांव निवासी सूरज साव उर्फ बिंदेश्वर प्रसाद साव के पास आइसर ट्रक होने व उसमें बालू ढुलाई करने की जानकारी देने के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन से मिले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,बोले-झामुमो व राजद साथ लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव

ट्रक में बालू लोडकर तेजी से भागते हैं ट्रक चालक

सिसई प्रखंड की नदियों से बालू का अवैध कारोबार थम नहीं रहा है. इसी अवैध धंधे के कारण आये दिन ट्रक चालकों की रफ्तार के कारण बेकसूर राहगीरों की जान जा रही है. शुक्रवार की देर रात को भी इसी अवैध धंधे के कारण तीन युवकों की मौत हो गयी. नदी से बालू का अवैध उठाव करने के बाद ट्रक चालक तेजी से भागते हैं, ताकि वे रांची पहुंचकर बालू को डंप कर सकें. रात को भी आइसर ट्रक तेजी से भागने के क्रम में तीनों युवकों को बुरी तरह कुचल दिया था.

Also Read: राष्ट्रीय लोक अदालत: झारखंड की अदालतों में लंबित 57,913 मामलों का बोझ हुआ कम, कुल 4,55,983 मामले निबटे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel