गुमला. जिले के चैनपुर व बिशुनपुर प्रखंड के कई इलाकों में अवैध बॉक्साइट का खनन हो रहा है, जिससे कई माफिया मालामाल हो रहे हैं. इधर अवैध उत्खनन की सूचना के बाद बुधवार को छापेमारी अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार व प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा पदाधिकारी आदर्श शरण के नेतृत्व में किया गया. छापेमारी के दौरान लोहरदगा वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के लुपुंगपाट, अंबाकोना, बीजापाट व गुमला वन प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के चौरापाट, नवाटोली, कुजाम, बारपाट व लोदापाट क्षेत्रों में अवैध खनन की जांच की गयी. जांच में कई ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गयी, जो अवैध खनन गतिविधियों में संलिप्त हैं. उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अधिकारियों ने कहा कि जिले में किसी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. डीएमओ विभूति कुमार ने कहा है कि इससे पहले भी बॉक्साइट के अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर पुन: सूचना के बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. कई जगह पर अवैध तरीके से बॉक्साइट उत्खनन का चिह्न व गड्ढे मिले हैं. इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

