13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मृतक की चाची समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

गणेश सिंह उर्फ गुड्डा सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

रायडीह. रायडीह थाना की सिलम पंचायत में रविवार की देर शाम हुए गणेश सिंह उर्फ गुड्डा सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात को जमीन विवाद व सुपारी से जुड़ा बताते हुए मृतक के रिश्ते की चाची समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो मुख्य हत्यारे और एक षड्यंत्रकारी शामिल हैं. चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना का विस्तृत खुलासा करते हुए पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई की जानकारी दी. बताया कि सिलम के अहराडांड़ खेल मैदान के समीप रविवार 14 दिसंबर 2025 की देर शाम सिलम निवासी गणेश सिंह उर्फ गुड्डा सिंह की टांगी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. पुलिस जांच में सामने आया कि गणेश सिंह गुमला में शौर्य जुलूस में शामिल होने के बाद देर शाम लौटा था और अपनी प्रेमिका को पांदनटोली छोड़ने गया था. लौटते समय पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे रोक कर हत्या कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. दल ने तकनीकी शाखा की मदद ली और भौतिक रूप से जांच की. लगातार छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन फरार आरोपी पंकज कुमार पाठक (30 वर्ष), परवल सिंह (50 वर्ष) सिलम, थाना रायडीह, सुंती देवी ( 35 वर्ष) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि मृतक गणेश सिंह उर्फ गुड्डा का कोई मां-बाप या भाई-बहन नहीं था. वह घर में इकलौता था. गणेश सिंह की रिश्ते की चाची सुंती देवी उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा करना चाहती थी. सुंती देवी ने इस मकसद को पूरा करने के लिए गांव के ही परवल सिंह और पंकज कुमार पाठक को गणेश सिंह की हत्या की सुपारी दी. हत्या के बदले में एक लाख रुपये देने की सहमति बनी. इसमें से सुंती देवी ने एडवांस के तौर पर 40 हजार रुपये दिये थे. योजना के अनुसार पंकज पाठक गणेश को पीने-खाने के बहाने अहराडांड़ ले गया, जहां परवल सिंह पहले से मौजूद था. मौका पाकर दोनों ने टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी, चार मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त करीब सात फीट तार, एनटीओआरक्यू स्कूटी जब्त किया है. अभियुक्त परवल सिंह रायडीह थाना का दागी अपराधी है, जिसका पूर्व में आर्म्स एक्ट और लूट जैसे आपराधिक मामलों में जेल जाने का इतिहास रहा है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel