गुमला. गुमला जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित साथी समिति की बैठक गुरुवार को पीडीजे सह डीएलएसए अध्यक्ष ध्रुव चंद्र मिश्र की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट गुमला में हुई. बैठक में साथी समिति के गठन के उद्देश्य, कर्तव्य व जिले में चलने वाले साथी अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर पीडीजे ने कहा कि साथी अभियान के तहत बेसहारा, बेघर, अनाथ बच्चों को चिह्नित कर उनका आधार कार्ड बनवाना है. उन्हें सरकारी योजना का लाभ दिलाने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कमेटी यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे बच्चे किसी भी हाल में शिक्षा से वंचित न रहें. गलत लोगों के हाथों में न जाये. बस स्टैंड व शहर के अन्य जगहों पर खास नजर रखनी है. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को एनजीओ व आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिका के माध्यम से भी चिह्नित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना कमेटी का मुख्य उद्देश्य होगा. उन्होंने कहा कि सीसीआइ में रहने वाले बच्चों का आधार कार्ड बनना जरूरी है. ट्रैफिकिंग के शिकार से मुक्त कराये गये हैं व बेसहारा है. 18 साल से नीचे के अनाथ बेसहारा बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा कर उन्हें सरकारी लाभ से जोड़ा जायेगा. बाल श्रम कानून का उल्लंघन न हो, इसका भी ध्यान रखा जाये. बताया कि अभियान को लेकर 25 मई तक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. वहीं 26 मई से 26 जून तक सर्वे किया जायेगा. 27 जून से पांच अगस्त तक आधार रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन होगा. बैठक में जिला जज ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मौके पर डीएलएसए सचिव रामकुमार लाल गुप्ता, सीएस डॉ नवल कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, विशेष जुविनाइल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र टोप्पो, डीपीओ यूआइडीएआइ सैफुरूल्लाह, बाल संरक्षण पदाधिकारी अमर कुमार, साथी समिति के अधिवक्ता, पीएलवी राजेश सिंह, प्रेम कुमार शाह, नीलम लकड़ा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है