31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली रंग व उत्साह का पर्व है : नितेश रंजन

घाघरा के देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

घाघरा. घाघरा के देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षकों व विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को चंदन का टीका व अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी. होली मिलन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जिस प्रकार के होली के रंग वातावरण को उल्लास व उत्साह से भरने के साथ खुशियां फैलाते हैं. उसी प्रकार हमें भी दूसरों के जीवन में खुशी के रंग भरने चाहिये. इस अवसर पर शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों की मंगल कामना की. साथ ही जीवन में सफलता का मूल मंत्र दिया. प्राचार्य ने होली में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दिया. और आने वाले नववर्ष की शुभकामनाएं दी. मौके पर प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर, प्रकाश पांडेय, शशि भूषण गोस्वामी, आकांशा सिंह, नूतन सिंह, निशा कुमारी, सोनी कुमारी, सारिका साहू, किरण कुमारी, संध्या कच्छप, प्रियंका कुमारी, सुभद्रा देवी, दीपा देवी, सपना कुमारी, कविता पांडेय, ज्योति देवी, जूही कुमारी सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

चेंबर कार्यालय में होली मिलन समारोह

गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स के बस स्टैंड रोड स्थित कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने चेंबर के पदाधिकारी, सदस्य व व्यापारी का स्वागत किया और सबों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर प्रेम और भाईचारे की का परिचय दिया. सभी ने एक दूसरे को बधाई दी. सभी मेहमानों के लिए व्यंजन का भी इंतेज़ाम किया गया था. मौके पर चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल, राजेश लोहानी, सचिव बबलू वर्मा, सह सचिव प्रणय साहू, कोषाध्यक्ष अमित गोलू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष दामोदर कसेरा, पूर्व अध्यक्ष पदम साबू, पवन अग्रवाल, सरजू प्रसाद साहू, हिमांशु केसरी, दिनेश अग्रवाल, विकास सिंह, मुन्नीलाल साहू, दिलीप गुप्ता, गुरमीत सिंह, अजय कुमार राणा, अनिकेत कुमार, रितेश गुप्ता, शंकर लाल साहू, योगेश शर्मा, राहुल केशरी, रूपक कुमार, राजेश गुप्ता, रवि गुप्ता, शंकर जाजोदिया, मनोज गुप्ता, विजय गुप्ता, पंकज सोनी, चीनू साबू, मनीष गुप्ता, आनंद कुमार, दीपक गुप्ता, मनीष केसरी, रूपेश भगत मौजूद थे.

पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

पालकोट. थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ विजय उरांव की अध्यक्षता में होली, रमजान व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक हुई. बैठक में पदाधिकारियों ने आपसी मेल मिलाप व भाइचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का निर्णय लिया. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि होली के दौरान किसी प्रकार का असामाजिक तत्वों द्वारा आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करने पर सीधे हवालात के अंदर होंगे. अंत में सभी लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर होली का शुभकामनायें दी. मौके पर एसआइ गौतम वर्मा, राघव पूर्ति, सांसद प्रतिनिधि बसंत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भूषण सिंह, मुखिया सुषमा केरकेट्टा, कांति केरकेट्टा, जंसिता मिंज, प्रेमचंद उरांव, रिजवान खान, कमालउद्दीन कादरी, सत्यनारायण केसरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें