गुमला. सुड़ी समाज गुमला का होली मिलन समारोह बुधवार को बस स्टैंड स्थित सुड़ी धर्मशाला में धूमधाम से मनाया गया. होली मिलन कार्यक्रम में पूरे जिले व नगर से सुड़ी समाज के सैकड़ों सदस्य महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ संरक्षक व पूर्व पदाधिकारी द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुरू हुआ. जिलाध्यक्ष सूरज कुमार साहू ने कहा कि होली का त्योहार हम सभी सनातनियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पर्व है. जिसमें हम आपसी मतभेद व गिला शिकवा को भूलते हुए रंग गुलाल लगाकर लोगों को गले लगाते हैं. जिससे आपसी सौहार्द्र व भाइचारगी को बहुत मजबूती मिलती है. उन्होंने कहा एक सशक्त समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है. लेकिन आने वाले दिनों में यह प्रयास किया जायेगा कि गुमला के सभी समाज मिलकर एक छत के नीचे ऐसे आयोजन करें. ताकि समस्त सनातन धर्म के धर्मावलंबी एकजुट रहे. भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर होते रहे. जिला सचिव संदीप कुमार ने बताया कि लोगों के मनोरंजन हेतु हार्टबीट म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य कलाकार पायल बनारसी व कौशल अलबेला द्वारा एक से एक भोजपुरी गीतों से शमां बांधा. लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर विनय कुमार लाल, बद्री गुलशन, महावीर प्रसाद साहू, उदय प्रसाद, विजय कुमार लाल, रवींद्रनाथ साहू, मनोज प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद, सुधीर कुमार, सुरज कुमार, ऋतुराज गुलशन, नंदकिशोर प्रसाद, पंचू साहू, गणपति कुमार, अनिल प्रसाद, खुशबू साहू, मुकेश साहू, गोपाल प्रसाद सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद थे. पुलिस एसोसिएशन का होली मिलन आज गुमला. झारखंड पुलिस एसोसिएशन गुमला का होली मिलन समारोह 13 मार्च की शाम 5.00 बजे से पुलिस एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित किया गया है. जानकारी पुलिस एसोसिएशन के सचिव मनोज पासवान ने देते हुए सभी पुलिस मेंस एसोसिएशन गुमला के पदाधिकारी, सदस्य, प्रधान लिपिक व लेखापाल, सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी को ससमय उपस्थित होकर होली मिलन समारोह को सफल बनाने की अपील की है. होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील 12 गुम 13 में बैठक करते लोग जारी. थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा व थानेदार आदित्य कुमार के नेतृत्व में हुई. होलिका दहन गुरुवार को एवं होली शनिवार को मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि जारी में कोई भी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है. जो अत्यंत ही प्रशंसनीय है. कहा कि होली पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सभी ग्रामवासियों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिये. किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर चलने वाले अफवाहों से बचने एवं किसी दूसरे समुदाय के लोगों को उनकी इच्छा के विरुद्ध रंग लगाने से परहेज करें. प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने कहा कि वर्तमान में रमजान का महीना चल रहा है. जिसे देखते हुए होली शांतिपूर्ण ढंग से मनायें. एवं नशापान से दूर रहकर एक दूसरे से खुशियां बांटे. होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं आपस में भाईचारगी के साथ व मिलजुलकर पर्व मनाने की बातें कहीं. मौके पर एसआइ अरुण पांडे, परशुराम सिंह, रजनी मिंज, भलेंन मिंज, तस्लीम खान, असफाक खान सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे. नारी शक्ति महिला समिति का होली मिलन समारोह 12 गुम 11 में कार्यक्रम में महिलाएं गुमला. नारी शक्ति महिला समिति घाटो बगीचा गुमला द्वारा बुधवार को घाटो बगीचा स्थिति महावीर मंदिर में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया. समारोह का शुभारंभ भगवान श्रीकृष्ण व राधा को अबीर लगाकर व विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाकर हुआ. मंगल आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं समिति की महिलाओं अबीर की होली खेली गयी. महिलाओं ने एकदूसरे को अबीर लगाया और गले मिलकर होली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी. समारोह में समिति की अध्यक्ष डॉक्टर अनुपमा कुमारी, विमला महापात्र, पिंकी देवी, तारा देवी, भवानी देवी, रीना सिंह, रानी देवी, किरण प्रजापति, ममता जायसवाल, अदिति, खुशबु देवी, सुनीता सिंह, सुधा देवी, मीना देवी, बेबी देवी, लक्ष्मी प्रजापति, सीमा देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है