गुमला. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महाधिवेशन में गुमला विधायक भूषण तिर्की के नेतृत्व में कई झामुमो नेता रांची पहुंचे और महाधिवेशन में शामिल हुए. विधायक भूषण तिर्की ने मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें बुके देकर बधाई दी. विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन के केंद्रीय अध्यक्ष बनने से झामुमो और मजबूत होगा. क्योंकि हेमंत सोरेन का सोच दूरदर्शी है. वे आगे तक सोचते हैं. साथ ही झारखंड राज्य व यहां के लोगों का कैसे भला हो. इसके बारे में वे चिंतन मनन करते रहते हैं. इसलिए हेमंत सोरेन के अध्यक्ष बनने से राज्य के विकास की गति को और तेजी मिलेगी. मौके पर रंजीत सिंह सरदार, कलीम अख्तर, मो लड्डन, मो साजिद, हरिओम साहू, सुशील दीपक मिंज, बजरंग गुप्ता, संजय सिंह, नुरुल होदा शामिल थे.
झामुमो की केंद्रीय कमेटी में गुमला के 13 लोग शामिल
गुमला. झामुमो के अधिवेशन में केंद्रीय कमेटी का चुनाव हुआ. इसमें गुमला के 13 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें विधायक भूषण तिर्की, विधायक जिग्गा सुसारन हीरो, विधायक चमरा लिंडा, रणजीत सिंह सरदार सुशील दीपक मिंज, कलीम अख्तर, राजेश खड़िया, कालिस्ता बरवा, बिरसाई उरांव, संजीव साव, शशि साहू, विक्की दुबे व नुरुल होदा को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया है. इधर केंद्रीय समिति में शामिल सभी लोगों को गुमला जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देने वालों में लड्डन खान, शकील खान, आरिफ अंसारी, सुरेंद्र टोप्पो, रमेश गोप, राज किशोर बड़ाइक, सुमन मिंज, हरिओम प्रसाद, राजेश टोप्पो, मुख्तार शाह, मनोज तिर्की, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज तिर्की, कृष्ण लोहरा, संजय कुजूर, बेंजामिन एक्का, रिचर्ड तिग्गा, प्रकाश खलखो, पंकज खालखो, दुर्गा चीक बड़ाइक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

