गुमला. करम पर्व के दिन शराब पीने व खाने के दौरान हुए विवाद के बाद कुछ दोस्तों ने मिल कर अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया. यह मामला गुमला प्रखंड के टोटो थाना स्थित बसुवा बरहाटोली का है. बसुवा फटकपुर निवासी चंपा उरांव (22) का शव पुलिस ने बुधवार को बसुवा के डरहा पतराटोली से बरामद किया है. चंपा उरांव की हत्या गला दबा कर की गयी है. इस संबंध में मृतक के परिजन ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एक युवक को नामजद व दो तीन अज्ञात युवकों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. हालांकि जिन लोगों पर हत्या करने का आरोप है, वे सभी युवक गांव से फरार है. पुलिस उन युवकों को पकड़ने के लिए गांव गयी थी. परंतु कोई भी अभियुक्त गांव में नहीं मिला. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि करम पर्व के दौरान करम की डाली काटने गये ग्रामीणों को शव दिखायी दिया. गांव के ही एक समाजसेवी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसआइ गफ्फार अंसारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल के शवदाह गृह में रखा गया है. बताया जा रहा है कि चंपा की गला घोंट कर हत्या की गयी है. मृतक का मोबाइल फोन भी गायब है. परिजनों के अनुसार चंपा उरांव हिमाचल प्रदेश में काम करता था. उसका पत्नी और एक बच्चा है, जो अभी भी हिमाचल में हैं. उसका ससुराल फोरी गांव में है. थाना प्रभारी ने कहा: थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि चंपा उरांव की हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है. जिन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगा है, वे सभी युवक गांव से फरार है. पुलिस फरार युवकों को खोज रही है. हत्या में शामिल युवकों की गिरफ्तारी से ही हत्या की गुत्थी सुलझेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

